कोलकाता (विकास) : गली-मुहल्ले की आवारा कुतिया के साथ घिनौना काम करने वाले एक सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने जब इस सिरफिरे की घिनौनी करतूत की जानकारी दी, तो लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. सब सन्न रह गये.
हरिदेवपुर इलाके के उत्तरपाड़ा के वर्मा काॅलोनी में इस सिरफिरे की वजह से हर दूसरे-तीसरे दिन एक कुतिया की मौत हो रही थी. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों कुछ पशु प्रेमी हरिदेवपुर थाना पहुंचे थे. इन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में एक-दो दिन के अंतराल पर कुतिया की मौत हो रही है.
शिकायत में यह भी कहा गया कि वे भी अपने स्तर से मामले की तहकीकात कर रहे हैं और इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इलाके की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. इसी दौरान अचानक उन पशु प्रेमियों ने देखा कि एक युवक रात को कुत्तों को खाना खिलाने आता है.
Also Read: शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु को तृणमूल कांग्रेस ने कांथी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटायाखाना खिलाने के दौरान ही उसने कुतिया को इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और अपने साथ ले गया. पशु प्रेमियों ने उस युवक का पीछा किया. इन्होंने देखा कि सिरफिरा युवक कुतिया को लेकर अपने घर में दाखिल हुआ. इसके बाद उसने कुतिया का यौन शोषण करना शुरू किया.
पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता के खिलाफ काम करने वाले इन पशु प्रेमियों ने बताया कि इस सिरफिरे ने इस दौरान कुतिया पर जघन्य अत्याचार किये. यह देखकर उन लोगों ने शोर चाया. आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया.
Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाबस्थानीय लोगों का आरोप था कि युवक की इस करतूत के कारण इलाके में लगातार कुतियों की मौत हो रही थी. उसकी इस जघन्य करतूत के कारण युवक के सिर पर अंडा फोड़कर उसके मुंह एवं पूरे शरीर में कालिख पोतकर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया.
हरिदेवपुर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये सिरफिरे का नाम रंजन बारुई है. उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लोगों से खबर पाकर जब हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक की करतूत के बारे में पता चला, तो पुलिस वाले भी हैरान रह गये.
Also Read: कोलकाता पहुंचा कोरोना का नया ‘स्ट्रेन’, लंदन से लौटे अधिकारी के बेटे में मिला ‘म्यूटेंट स्ट्रेन’ VUI-202012/01पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. उधर, युवक के घर वालों का कहना है कि समाज में बदनामी के डर से वे बेटे की इस हरकत की जानकारी किसी को नहीं दे पा रहे थे.
Also Read: अमर्त्य सेन बोले: सांप्रदायिकता को खारिज किये बगैर हम टैगोर, नेताजी के योग्य उत्तराधिकारी नहीं बन सकतेPosted By : Mithilesh Jha