Dhanbad Crime News: धनबाद के भेलाटांड में युवक की कुचल कर हत्या, घटनास्थल पर ही हुई मौत

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ हाजरा टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाटांड़ के समीप में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने हथियार से मारकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बेंगाबाद -गिरीडीह निवासी विजय ठाकुर के रूप में की गयी है.

By Rahul Kumar | November 24, 2022 9:36 AM
an image

Dhanbad Crime News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ हाजरा टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाटांड़ के समीप में बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने हथियार से मारकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बेंगाबाद -गिरीडीह निवासी विजय ठाकुर के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार विजय पर हमला कर उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया गया. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सूचना पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थानेदार सुमन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. फिर विजय को ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विजय का भेलाटांड के युवती भारती देवी से प्रेम-प्रसंग था. कुछ दिन पूर्व ही दोनों ने लव मैरेज किया था. फिर भेलाटांड हाजरा टोला में ही दोनों किराया के मकान में रहते थे. विजय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वहीं युवती एक माल मे काम करती थी.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

स्कूल के समीप खून से लतपथ विजय को कुछ स्थानीय लोगों ने देखा. फिर घटना की जानकारी उसकी पत्नी भारती को दी. वह घटनास्थल पर पहुंचकर विजय को देखकर जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ की. इस संबंध में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या की सूचना है. पुलिस इस हत्या में संलिप्त लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

Exit mobile version