बरेली में युवक को नहीं मिली नौकरी, तो बन गया टिकट दलाल, RPF ने किया गिरफ्तार
बरेली में आज आरपीएफ ने एक युवक को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था. जब उन्हें नहीं मिला तो वह टिकट दलाल बन गया.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को रेल प्रोटक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एक युवक को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी से 20 इलेक्ट्रॉनिक टिकट,13698 रुपये, दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुए हैं. आरोपी 14 लोगों की फर्जी आईडी यूज कर टिकट बुक करता था. आरपीएफ को आरोपी ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था. काफी कोशिश की, लेकिन नौकरी नहीं मिली. इसके बाद टिकट दलाली का काम शुरू कर दिया. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल की खुफिया टीम ने बरेली जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन सिसोदिया को बरेली में फरजन हाशमी नामक युवक के टिकट दलाली करने की सूचना दी थी. इसके बाद आरपीएफ आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को आरपीएफ ने आरोपी फरजन हाशमी को 20 इलेक्ट्रॉनिक टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसमें पांच टिकट आगे की यात्रा के थे, जबकि 15 टिकट पुरानी यात्राओं के हैं. रेलवे टिकट की कीमत करीब 14 हजार बताई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी से 13,698 रुपये की रकम भी बरामद की गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन सिसोदिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. टिकट दलाली करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. बरेली जंक्शन आरपीएफ ने इससे पहले भी कई टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद