Jharkhand: धनबाद में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से युवक की मौत, सात झुलसे

पंचेत ओपी क्षेत्र के कल्याणचक फुटबॉल मैदान में रविवार की शाम महिला फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात होने से जामदही गांव निवासी आकाश राउत (22) की मौत हो गयी. वहीं सात लोग झुलस गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 9:15 AM

Jharkhand News: पंचेत ओपी क्षेत्र के कल्याणचक फुटबॉल मैदान में रविवार की शाम महिला फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात होने से जामदही गांव निवासी आकाश राउत (22) की मौत हो गयी. वहीं सात लोग झुलस गये.

मैदान में थे करीब चार सौ लोग

झुलसे लोगों में गलफरबाड़ी निवासी जय राजवंशी (40), जामदही के सागर राय (12), दहीबाड़ी के प्रदीप कुमार (21), बूटबाड़ी के गणेश कर्मकार (22) के अलावा अन्य तीन शामिल हैं. सभी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के समय मैदान में करीब तीन-चार सौ लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: AK- 47 केस में बड़ा खुलासा, जवानों ने ED को बताये अफसरों के नाम

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि रविवार की शाम पांच बजे कल्याणचक मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल था. झारखंड और बंगाल की टीम के बीच फाइनल मैच हो रहा था. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इस दौरान जामदही निवासी बीसीसीएलकर्मी अजीत राउत का पुत्र आकाश राउत मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच वज्रपात होने से उसकी मौत हो गयी. वहीं चपेट में आने से अन्य सात लोग झुलस गये.

स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

बताया जाता है कि जिस समय वज्रपात की घटना हुई उस समय दोनों टीमों के मैदान में पेनाल्टी शूटआउट चल रहा था. इससे काफी संख्या में दर्शक मैदान में चले गये थे. इससे कई लोगों की जान बच गयी. मैदान में करीब तीन-चार सौ दर्शक मौजूद थे. घटना के बाद लोगों ने घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया. चिकित्सकों ने आकाश राउत को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में केलियासोल बीडीओ रेणु कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version