गिरिडीह में दो युवकों के डूबने के बाद उसरी नदी पर बने बांस के पुल को किया गया धवस्त, आवागमन निषेध

उसरी नदी में पहले से ही एक पुल निर्माणाधीन है. लेकिन पैदल चलने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य से बांस के पुल का निर्माण हुआ था

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 2:16 PM

गिरिडीह के बरगंडा स्थित उसरी नदी में दो युवकों के डूबने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर बने बांस के पुल को ध्वस्त कर दिया गया है. बता दें कि उसरी नदी में पहले से ही एक पुल निर्माणाधीन है. लेकिन पैदल चलने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य से बांस के पुल का निर्माण हुआ था. इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलको ने बताया कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है. आज से इस क्षेत्र में आवागमन निषेध रहेगा.

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से आवागमन न करें. आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसका जिला प्रशासन पूरा ख्याल कर रही है. बताते चलें कि कल रात में इसी पुल के समीप नदी के तेज बहाव में तीन युवक बह गये. हालांकि, इसमें एक युवक सकुशल बाहर निकल गया और दो युवक लापता हो गए थे. लापता युवक की तलाश लगातार करने के बाद एक युवक का शव अरगाघाट पुल के समीप बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

कैसे हुआ हादसा

बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे, इसी दौरान वे नया पुल के समीप पहुंच गए. जहां तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला. तभी नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर बाइक से उतरा और नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा और शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया. शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे. इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए.

Next Article

Exit mobile version