Aligarh News: यूथ फॉर इंडिया के राष्ट्र वंदन-प्रबुद्ध अभिनंदन में छिड़ी वैचारिक क्रांति, इन बातों पर रहा जोर
यूथ फॉर इंडिया के राष्ट्र वंदन-प्रबुद्ध अभिनंदन कार्यक्रम में वक्ताओं के बीच वैचारिक क्रांति का नजारा देखने को मिला.
Aliagrh News: यूथ फॉर इंडिया के राष्ट्र वंदन-प्रबुद्ध अभिनंदन कार्यक्रम में वक्ताओं के बीच वैचारिक क्रांति का नजारा देखने को मिला. राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र निर्माण में प्रबुद्धजनों की भूमिका पर सर्व समाज के हजारों प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया.
राष्ट्र वंदन-प्रबुद्ध अभिनंदन में बही विचार की धारा
यूथ फॉर इंडिया के प्रमुख डॉ लोकेश शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ़ के केपी इंटर कॉलेज में विचारों का प्रवाह प्रबल हुआ. राष्ट्र वंदन-प्रबुद्ध अभिनंदन कार्यक्रम में वक्ताओं ने मानों वैचारिक क्रांति छेड़ दी हो. तीन सत्रों में प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
युवाओं के चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण होगा
सम्मेलन के प्रथम सत्र में स्वामी हरिकांत महाराज ने कहा कि युवाओं के चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण होगा. सुमित शेखर सर्राफ ने शुचितापूर्ण राजनीति से लोकतंत्र के निर्माण पर विचार रखे. प्रथम सत्र में माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी, जेसी शर्मा, विकास शर्मा, गुलशन नेहरू, बीएल शर्मा, अनिल भारद्वाज, संजय पंडित, डॉ. अनूप शर्मा, अविनाश गौड़ आदि का अभिनंदन किया गया.
Also Read: Aligarh Crime News: AMU के छात्र फाइक का हुआ अगवा? जांच में जुटी पुलिस
संस्कार निर्माण पर भी दिया जोर
दूसरे सत्र में स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने समाज में संस्कार निर्माण पर बल दिया. समाजसेवी ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर ने राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्धजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. इस सत्र में गंगा विष्णु पाठक, अशोक सक्सेना, शिवकुमार शर्मा, सुरेंद्र पचौरी, रामावतार शर्मा, वाईके शर्मा, दिनेश शर्मा आदि का अभिनंदन हुआ.
Also Read: Aligarh News: नए साल में अलीगढ़ एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्धजनों की भूमिका अहम
सम्मेलन के तीसरे सत्र में अधिवक्ता योगेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्धजनों की भूमिका अहम है. परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष पीसी शर्मा ने प्रबुद्ध समाज के योगदान पर चर्चा की. इस सत्र में डॉ केके शर्मा, पुनीत पालीवाल, डॉ दिनेश पचौरी, विराट पचौरी, डॉ विनोद शर्मा, मुकेश लिम्का, प्रशांत शर्मा, प्रदीप गौर आदि का अभिनंदन किया गया. संचालन मजहर उल कमर ने किया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा