Loading election data...

गोरखपुर से युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका, MLC देवेंद्र प्रताप ने RJ इंटरनेशन सर्विसेस का किया शुभारंभ

गोरखपुर से युवाओं को विदेश भेजने की सुविधा के मद्देनजर भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को आरजे इंटरनेशनल सर्विसेस का शुभारंभ किया. इस फर्म के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार हासिल करने का अवसर मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2023 2:39 PM

Gorakhpur: प्रदेश के गोरखपुर जनपद से विदेश जाने के इच्छुक युवाओं का अब अन्य शहरों की भागदौड़ से निजात मिलेगी. ये लोग अपने शहर में ही विदेश जाने के लिए जरूर प्रकिया पूरी कर सकेंगे.

इसके लिए भाजपा के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर आरजे इंटरनेशनल सर्विसेस कार्यालय का शुभारंभ किया. इस कार्यालय से गोरखपुर और पूर्वांचल के युवा, दुबई, सऊदी ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली में जाकर कर सकेंगे रोजगार और नौकरी कर सकेंगे.

गोरखपुर जिले के मेडिकल रोड शाहपुर थाना अंतर्गत असुरन के पास स्थित इस आरजे इंटरनेशनल सर्विसेस का भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह ने कहा इस फर्म के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को सेवा का अवसर मिलेगा.

Also Read: Uttar Pradesh: बांदा में विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद में की तोड़फोड़, निर्माण कार्य रुकवाया, FIR

उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते थे. इससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता था. लेकिन, अब लोग अपने शहर गोरखपुर में ही इस फर्म के माध्यम से वीजा और रोजगार के लिए विदेश जाने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. विदेश भेजने वाले फर्म का गोरखपुर में शुभारंभ होने से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि आसपास के जनपदों और पूर्वांचल के युवाओं को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. ये लोग यहीं से विदेशों में जाने से संबंधित कार्यों को पूरा करा सकेंगे.

भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने को सरकार काम कर रही है. इसके लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य तरीकों से भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रयासों को सराहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विदेश भेजने वाले फर्म का गोरखपुर में शुभारंभ होने से गोरखपुर, और आसपास जिले और पूर्वांचल के युवाओं को इससे काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें यहीं से विदेशों में जाने का अवसर प्राप्त होगा .

इस दौरान फर्म के डायरेक्टर जितेंद्र यादव सहित फर्म से जुड़े कई लोग मौजूद रहे. डायरेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि यह फर्म केंद्र सरकार से रजिस्टर्ड है. हमारा काम सही तरीके से काम करना है, ताकि विदेश जाकर किसी भारतीय को तकलीफ नहीं हो. युवाओं को बेहतर मार्ग दर्शन देकर उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version