Loading election data...

पाकुड़ : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी अली हुसैन सुनायी 20 साल की सजा

दर्ज कांड के अनुसार 11-12 नवंबर 2020 की आधी रात को अली हुसैन उसके घर आया था और बहला- फुसला कर उसकी बेटी को साथ ले गया था. इस दौरान उसकी बेटी अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपये और एटीएम कार्ड भी ले गयी थी. इस एटीएम कार्ड से दूसरे ही दिन चार हजार रुपये की निकासी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2024 12:23 AM

पाकुड़ : 12 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के दोषी अली हुसैन को अदालत ने गुरुवार को 20 साल सश्रम की सजा सुनायी है. पाकुड़िया के राजपोखर गांव निवासी कलाम मियां के बेटे अली हुसैन को 20 साल सश्रम सजा के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी अदालत ने लगाया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वन राकेश कुमार की अदालत ने गुरुवार को सजा सुनायी. 23 वर्षीय अली हुसैन को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12वर्षीया नाबालिग आदिवासी युवती को बहला- फुसला कर ले जाने तथा दुष्कर्म करने का दोषी पाया गया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर अदालत ने अतिरिक्त छह माह जेल की सजा सुनायी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बालिका की मां ने 13 नवंबर 2020 को इस घटना की बाबत कांड संख्या 45/20 दर्ज करायी थी. दर्ज कांड के अनुसार 11-12 नवंबर 2020 की आधी रात को अली हुसैन उसके घर आया था और बहला- फुसला कर उसकी बेटी को साथ ले गया था. इस दौरान उसकी बेटी अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपये और एटीएम कार्ड भी ले गयी थी. इस एटीएम कार्ड से दूसरे ही दिन चार हजार रुपये की निकासी हुई. इसका मैसेज मोबाइल पर भी आया था. इसको लेकर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसकी सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने सजा सुनायी.

अगलगी में लाखों का हुआ नुकसान, पीड़ित ने लगायी मदद की गुहार

हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई पंचायत के धनबाद गांव में गुरुवार को अगलगी की घटना हुई है. इस घटना में तीन परिवारों के लाखों रुपये के धान (अनाज) व पुआल जलकर खाक हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बिंझामारा गांव का एक व्यक्ति धनबाद गांव से गुजर रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि कमिल, कालू व जीतेन सोरेन के खलिहान में एक साथ रखे धान (अनाज) व पुआल में आग लग गयी है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिवार वालों को दी. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था. इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिए जाने को लेकर जिप सदस्य प्रियंका देवी को दी गयी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. हालांकि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपये का धान (अनाज) व पुआल जलकर खाक हो गया. पीड़ित लोगों ने बताया कि करीब 10 बीघा जमीन पर हुई खेती का धान रखा गया था. धान की फसल कटने के बाद धान व पुआल को घर के समीप खलिहान में रखा हुआ था, जिसमें अचानक से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना से हमलोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इधर, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

Also Read: मालदा-बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन का पाकुड़ में होगा ठहराव, पाकुड़वासियों ने जाहिर की खुशी

Next Article

Exit mobile version