Loading election data...

चक्रधरपुर में पुलिस हिरासत में युवक की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप, SP ने किया इनकार

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना की पुलिस पर एक युवक की हिरासत में बेरहमी से पिटाने करने का आरोप लगा है. तबीयत खराब होने पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इधर, एसपी ने पुलिस की पिटाई के आरोप से इनकार किया है.

By Samir Ranjan | September 19, 2022 9:09 PM

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना की पुलिस पर एक युवक की बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस हिरासत में युवक की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इधर, एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस की पिटाई से युवक की तबीयत खराब होने के आरोप से इनकार किया है.

युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

चक्रधरपुर थाना की पुलिस ई-रिक्शा से बैटरी चोरी के मामले में तफ्तीश में जुटी थी. इसी क्रम में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के आरोप में पुलिस मो फैसल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान फैसल की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद पुलिस फैसल को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. इधर, फैजल के परिजनों का आरोप है कि चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी ने पूछताछ के क्रम में मो फैसल की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वो बेहोश हो गया. अस्पताल पहुंचने से पहले सीने में तेज दर्द की शिकायत कर रहा था. उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. उसे बेहोशी की हालत में बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया है.

क्या है मामला

बता दें कि दो दिन पहले चक्रधरपुर में एक नाबालिग को ई-रिक्शा से बैटरी चुराते रंगेहाथ पकड़ा गया था. उसी नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस की जांच जारी है. नाबालिग जिन युवकों का नाम पुलिस को बता रहा है पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में फैसल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी. लेकिन,  अचानक से फैसल की तबीयत बिगड़ने से पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. इधर, युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पूर्व सीएम मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा को दी. सूचना पाकर दोनों चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लिये.

Also Read: पटना से भटक कर 8 माह के बच्चे के साथ एक महिला पहुंची चक्रधरपुर, थाना से हुई गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल

पुलिस द्वारा मारपीट करना अपराध : मधु कोड़ा

रेलवे अस्पताल पहुंचने के बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा मारपीट करना अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस को सही ढंग से पूछताछ करनी चाहिए थी. क्षेत्र में अपराध की कोई जगह नहीं है, लेकिन पुलिस को मानवीय दृष्टिकोण से सभी पहलुओं के साथ जांच पड़ताल करनी चाहिए.

एसपी ने पुलिस पिटाई से किया इनकार

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि युवक की पूछताछ के क्रम में तबीयत बिगड़ी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. वहीं, युवक के परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट लगाना गलत है.

Next Article

Exit mobile version