22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : तीनपहाड़ में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, खदान से मिला शव

एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि लगभग 35 वर्ष की उम्र के युवक का शव बंद पड़े खदान से बरामद हुआ है. प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.

साहिबगंज : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सवालापुर गांव में डुंगरी पहाड़ के पास बंद पड़ी खदान से 35 वर्षीय आदिवासी युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने पत्थर से कूच कर हत्या करने की आशंका जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सवालापुर के समीप डुंगरी पहाड़ की बंद खदान में युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक पहुंचे. वहां युवक का शव का पड़ा था. देखने प्रतीत होता था कि वह युवक दिव्यांग था. आसपास के लोगों से शव के बारे में जानकारी ली गयी. सूचना पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राजमहल पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी व राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान कराने की कोशिश की. घटनास्थल से फ्रिंगर प्रिंट लिया गया.

खोजी कुत्ते से भी करायी गयी घटनास्थल की जांच

शव बरामदगी के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने और घटना के सुराग जुटाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर फिंगर के निशान कलेक्ट किये. वहीं दुमका से खोजी कुत्ता भी बुलाया गया. जांच में उसकी भी मदद ली गयी. खोजी कुत्ता से जांच में सहयोग मिलने की संभावना है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि लगभग 35 वर्ष की उम्र के युवक का शव बंद पड़े खदान से बरामद हुआ है. प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. फिंगर एक्सपर्ट व खोजी कुत्ता का सहयोग लिया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Also Read: ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, बंद कराया पूरा साहिबगंज, कई जगह रोड जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें