Loading election data...

Varanasi News: वाराणसी में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने लगाया यह आरोप

वाराणसी के एसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिस युवक के साथ वह आखिरी बार देखा गया, उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही हत्या का खुलासा होगा. वारदात में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2022 11:30 AM

Varanasi News: वाराणसी में मंगलवार की देर रात लंका थाना क्षेत्र के मलहिया निवासी श्रवण राजभर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक के पेट पर भी चाकू के निशान मिले हैं. युवक की हत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गला रेतकर श्रवण राजभर की हत्या

लंका थाना क्षेत्र के मलहिया निवासी मुन्ना लाल राजभर के दो लड़के और चार लड़कियां हैं. श्रवण राजभर 5 नंबर पर था. परिजनों ने बताया कि देर शाम श्रवण राजभर मां को पैसे दे कर खाना बनाने को यह कह के चला गया था कि मैं कुछ देर मैं वापस आता हूं तो खाना खाऊंगा. रात में करीब 1 बजे के आसपास लंका पुलिस से हमें सूचना मिली कि लौटुबीर के पास किसी ने श्रवण राजभर की हत्या कर दी है. सूचना पर जाकर देखा तो गला रेता हुआ था.

Also Read: Varanasi News: पहड़िया मंडी से EVM को यूपी कॉलेज ले जाते समय सपाइयों का हंगामा, DM ने कही यह बात
शव के पास मिली शराब की खाली बोतलें

श्रवण राजभर की हत्या वाले स्थान पर शराब की खाली शीशी पड़ी हुई थी. परिजनों के अनुसार श्रवण को चार पांच लोगों ने साथ बैठकर शराब पिलाई है और नशे में हो जाने के बाद उसकी हत्या की है. श्रवण राजभर करीब 11 महीने पहले गांव के एक परिवार ने छेडखानी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने श्रवण राजभर को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. श्रवण राजभर 20 दिन बाद जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था.

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में पोलिंग बूथ पर मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिस के बीच झड़प
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई- एसपी प्रवीण कुमार

एसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक श्रवण राजभर की हत्या की जानकारी देर रात मिली. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत के अनुसार, जिस युवक के साथ वह आखिरी बार देखा गया, उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही हत्या का खुलासा होगा. वारदात में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version