बरेली में युवक की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

बरेली में एक युवक की बनियान से गला दबाकर हत्या कर दी. उसका शव सुबह गांव के पास एक खेत में मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2023 2:00 PM
an image

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव निवासी एक युवक की बनियान से गला दबाकर हत्या कर दी. उसका शव गुरुवार सुबह गांव के पास एक खेत में मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक युवक एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है.

परिजनों के मुताबिक मृतक बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ टहलने गया था. मगर, रात भर नहीं लौटा. उसकी तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला. उसका शव सुबह खेत में मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर निवासी प्रदीप सोनकर (25 वर्ष) एक फैक्ट्री में काम करता था. गुरुवार सुबह उसका शव रसुइया मार्ग पर गांव के पास खेत में पड़ा मिला. उसके गले में बनियान का फंदा बंधा हुआ था. पुलिस ने गला दबाकर प्रदीप की हत्या की आशंका जताई है. मगर, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतक प्रदीप के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसकी सूचना बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. घटना की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जल्द खुलासे के निर्देश दिए.

पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी की. उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रदीप बुधवार रात दोस्तों के साथ टहलने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी रात भर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद सुबह लोगों ने खेत में प्रदीप का शव पड़े होने की सूचना दी, तो वहां पहुंचे थे.

मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का शक जताया है. पुलिस दोस्तों के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. एक युवक की गला दबाकर हत्या की गई है, उन्होंने जल्द हत्या के खुलासे की बात कही.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version