20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, गढ़वा के खेत में पड़ा मिला शव

झारखंड के गढ़वा जिला में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. गढ़वा थाना क्षेत्र के महुपी गांव निवासी उमेश चौबे (45) के शव को महुपी व चेतना गांव की सीमा के पास खेत में फेंक दिया गया. इस घटना से महुपी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी है. मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. गढ़वा थाना क्षेत्र के महुपी गांव निवासी उमेश चौबे (45) के शव को महुपी व चेतना गांव की सीमा के पास खेत में फेंक दिया गया. इस घटना से महुपी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी है. मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है. मृतक उमेश चौबे के भाई धर्मेंद्र चौबे ने आरोप लगाया है कि उनके भाई उमेश चौबे की हत्या गांव के भूमि माफियाओं ने की है. उन्होंने कहा कि उनके तीनों भाइयों के हिस्से की जमीन को भूमि माफियाओं के हाथों अवैध तरीके से बेच दिया गया था.

इसको लेकर दो माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में 107 का मुकदमा चल रहा था. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, अंचल में भूमि विवाद में अदालत लगाकर सुनवाई की गयी, जिसमें भूमि माफियाओं के गलत म्यूटेशन को खारिज करते हुए नोटिस दिया गया था. लेकिन, केवाला खारिज करने के विषय में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Also Read: मुश्किल में गुमला की नाबालिग बच्चियों की जिंदगी, पिता जेल में और मां की हो गयी मौत

इसके बाद से उन लोगों का भूमि माफिया से विवाद चल रहा था. इस मामले में गढ़वा थाना को सूचना दी गयी थी. इसके आलोक में शनिवार को पुलिस ने उन लोगों के घर आकर मामले की छानबीन भी की थी. इस बीच अपराह्न करीब दो बजे सूचना मिली कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है.

उन्होंने इस मामले में अधिकारियों पर भी आक्रोश व्यक्त किया. जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहास
मामले की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि उमेश चौबे का शव महुपी गांव के बाहर एक खेत से बरामद किया गया है. उमेश चौबे की हत्या की गयी है, लेकिन उनके परिजनों ने अभी तक थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें