जमुआ के युवक रिम्स में मौत, मिला कोरोना पॉजिटिव
जमुआ के युवक की मौत के बाद कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वह जमुआ प्रखंड के गोरो गांव का रहनेवाला था. वह नौ मई को सूरत से गिरिडीह पहुंचा था. इसके बाद उसे होम कोरेंटिन में भेज दिया गया था. तबीयत खराब होने पर वह प्राइवेट गाड़ी लेकर इलाज के लिए मेडिका रांची चला गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया.
गिरिडीह/सियाटांड़ : जमुआ के युवक की मौत के बाद कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वह जमुआ प्रखंड के गोरो गांव का रहनेवाला था. वह नौ मई को सूरत से गिरिडीह पहुंचा था. इसके बाद उसे होम कोरेंटिन में भेज दिया गया था. तबीयत खराब होने पर वह प्राइवेट गाड़ी लेकर इलाज के लिए मेडिका रांची चला गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. मेडिका से उसे 27 मई को रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान ही 27 मई को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद रिम्स में उसके परिजनों को लाश सौंप दी गयी.
परिजन 28 मई की सुबह एंबुलेंस से उसकी लाश लेकर जमुआ के गोरो गांव पहुंचे, जहां उसे दफना दिया गया. दफनाने में काफी संख्या में उसके रिश्तेदार व नजदीकी लोगों ने हिस्सा लिया है.मौत के बाद मिली रिपोर्टबताया जाता है कि मेडिका में भर्ती के दौरान ही 26 मई को युवक का स्वाब लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 28 मई को मिली. जबकि, 27 मई को ही उसकी मौत हो चुकी थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया. युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है, वहीं गांव को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है.