18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटक में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर का पक्ष लेने पर युवक की चाकू मारकर हत्या

घायल स्थिति में लकी को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हत्या के आरोपी संग्राम राउत को पुलिस ने हिरासत में लिया है, फिलहाल उससे चल रही पूछताछ

कटक जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान 22 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मार कर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब उसने एक गेंद को ‘नो-बॉल’ घोषित नहीं करने पर अंपायर को हमले से बचाने की कोशिश की. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को चौद्वार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित महिषानंद गांव में एक क्रिकेट मैच हो रहा था, जिस दौरान दो टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गयी, क्योंकि संग्राम राउत नाम के मुख्य आरोपी ने अंपायर को एक गेंद को ‘नो-बॉल’ घोषित करने के लिए मजबूर किया.

पुलिस ने बताया कि अंपायर ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया, तब संग्राम और दो अन्य व्यक्तियों ने उन्हें धक्का दे दिया. तभी, लकी राउत नाम का स्थानीय व्यक्ति अंपायर को बचाने के लिए आया. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उस पर एक बल्ले से हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया. उन्होंने बताया कि घायल स्थिति में लकी को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. संग्राम को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरूण कुमार स्वैन ने कहा कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है.

यह है मामला

पुलिस ने कहा कि दो पड़ोसी गांवों शंकरपुर और बेरहामपुर की टीमों के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया. शंकरपुर की टीम के 114 रन बनाने के बाद बेरहामपुर ने पीछा करना शुरू किया. दूसरी पारी के दौरान, बेरहामपुर के एक बल्लेबाज को अंपायर ने कैच आउट घोषित कर दिया, जिससे परेशानी बढ़ गयी. संग्राम राउत जो बेरहामपुर के लिए चीयर करने के लिए दर्शकों में थे, पिच पर पहुंचे और अंपायर पर डिलीवरी को नो-बॉल घोषित करने का दबाव डाला. जब अंपायर खड़ा हुआ तो संग्राम के साथ दो अन्य दर्शक भी आ गये और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. तभी लकी अंपायर के बचाव में आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें