YouTube पर इन भोजपुरी गानों ने 2021 में मचा दी धूम, बने साल के टॉप म्यूजिक वीडियो
यू-ट्यूब की ओर से साल 2021 के टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 2 भोजपुरी गाने भी शामिल है. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
Youtube Top 10 Song 2021: साल 2021 अब जाने को है. ऐसे में यू-ट्यूब (YouTube) की ओर से साल 2021 के टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भोजपुरी गाने का दबदबा देखने को मिल रहा है. टॉप 10 सॉन्ग में 2 भोजपुरी म्यूजिक शामिल है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. पहला गाना ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ दूसरे नंबर पर है. वहीं एक अन्य गाना ‘नदी बिचे नईया डोले’ है, जिसको 8वां स्थान मिला है. दोनों गाने को शिल्पी राज ने गाया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर होता जा रहा है. यही वजह है कि इस भाषा की फिल्में और गाने आज हिंदी गानों से कम चर्चित नहीं है. भोजपुरी का परचम आज शिखर पर है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का गाना हो या फिर शिल्पी राज, खेसारी यह फिर निरहुआ का हो, सभी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते हैं. उनके गाने मिनटों में वायरल हो जाते हैं.
वहीं यू-ट्यूब पर टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की बात करें, तो इसमें 6 बॉलीवुड हिंदी सॉन्ग, 2 भोजपुरी, 2 तमिल गाना शामिल है. तेलगू गाने में SarangaDairya |Love story Songs को 6वां स्थान मिला है, वहीं Dhee ft. Arivu- Enjaami को 9वां स्थान मिला है. पहली बार ऐसा हुआ है कि इस रैकिंग में भोजपुरी और तेलगू गाने शामिल हुए हैं.
टॉप 10 सॉन्ग
-
लुट गए |
-
कुंवारे में गंगा में नहईले बानी बानी |
-
बादशाह- पानी पानी
-
बारिश की जाए |
-
सइंया जी |
-
#SarangaDariya |
-
नदी बिचे नईया डोले |
-
Baarish Ban Jaana |
-
Dhee ft. Arivu |
-
Raataan Lambiyan |
बात करें टॉप 10 गाने की तो पहले नंबर पर अभिनेता इमरान हाशमी (Actor Imran Hashmi) पर फिल्माया गया, जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का सुपरहिट गीत ‘लुट गए’ (Lut Gaye) हैं. इस गाने को ऑडियंस ने कई बार सुना है. जिसके बाद यह साल का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो बन गया है. वहीं तीसरे नंबर पर बादशाह का गाया गया और जैकलीन फर्नाडीज की अदाओं से भरपूर पानी-पानी सॉन्ग है. ये गाना आज भी दर्शकों के जुबान पर है.
इसके अलावा चौथे नंबर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा का गाना बारिश की जाए गाना है. वहीं पांचवें नंबर पर हनी सिंह का गाना सइंया जी है, इस गाने में नुसरत भरुचा ने अपने किलर मुव्स दिखाए थे. वहीं 10वें स्थान पर सेरशाह का गाना राता लंबिया है, इस गाने में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली थी. इस रैकिंग में बॉलिवुड फिल्मों के बेहद कम गानें शामिल हैं, जबकि एल्बम और म्यूजिक वीडियो के सबसे ज्यादा गानों को जगह मिली है।.
Posted By Ashish Lata