14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार

West Bengal News: ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम रोद्दुर राय उर्फ अनिर्वाण राय है. वह यूट्यूबर के अलावा आइटी कंपनी में काम कर रहा था.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मंगलवार सुबह गोवा से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का नाम रोद्दुर राय उर्फ अनिर्वाण राय है. वह यूट्यूबर के अलावा आइटी कंपनी में पिछले एक वर्ष से काम कर रहा था.

  • गोवा से कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने मंगलवार सुबह किया गिरफ्तार

  • सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भी कही थीं अश्लील बातें

  • विभिन्न टिप्पणियों को लेकर महानगर के कई थानों में उसके खिलाफ एफआइआर हैं दर्ज

कोलकाता के कई थानों में दर्ज हैं एफआईआर

कोलकाता महानगर के पाटुली, चितपुर, हेयर स्ट्रीट और बड़तल्ला सहित कई थानों में भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं. इसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गोवा स्थित कैनाकोना बीच स्थित एक रिसोर्ट से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उसे स्थानीय कैनाकोना स्थित जेएमएफसी अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता लाया जा रहा है. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने की संभावना है.

Also Read: भाजपा का शासन हिटलर-स्टालिन से भी बदतर, संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा केंद्र : ममता बनर्जी

क्या कहती है पुलिस

लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भी अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है. यही नहीं, सोशल मीडिया में कई बार उन्होंने रवींद्र संगीत एवं अन्य कई मुद्दों पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद महानगर के कई थानों में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी की भी होगी जांच

हेयर स्ट्रीट थाने में गत तीन जून को दर्ज एक एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए रोद्दुर राय को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. उसने ऐसा क्यों किया, क्या इसके पीछे कोई अन्य साजिश काम कर रही थी? रोद्दुर क्या किसी आर्थिक प्रलोभन के कारण यह कर रहा था, इसका पता लगाने के लिए उसके बैंक खाते व उसके नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी की भी जांच की जायेगी, जिससे इस पूरे मामले के पीछे कोई और गिरोह शामिल है या नहीं, इसका पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें