25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: यू-ट्यूबर तसलीम को वापस किए जाएंगे 24 लाख रुपये, जानें एक वर्ष में घर बैठे कैसे कमाए 1.20 करोड़

बरेली में एक यूट्यूबर ने आलीशान बंगला बनवाया. मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने यहां छापा मारा तो बंगले से 24 लाख कैश बरामद हुआ था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब पुलिस को बरामद कैश वापस करने होंगे.

Bareilly : उत्तर प्रदेश बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मिलक पिछौड़ा गांव निवासी यूट्यूबर तसलीम ने एक वर्ष में ट्रेडिंग हब 3.0 नाम के चैनल से 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसके चलते उसने गांव में आलीशान घर बनाया. इसके साथ ही शादी में लाखों रूपये खर्च किए थे. यह देख गांव के लोगों को अवैध रूप से धन अर्जित करने का शक हुआ.

उन्होंने नवाबगंज थाना पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एक दिन पहले यू ट्यूबर के घर छापा मारकर 24 लाख रूपये की नकदी बरामद की थी. मगर, इसके बाद इनकम टैक्स (आयकर) की टीम ने तसलीम के दस्तावेजों की जांच पड़ताल. इसमें 40 लाख रूपये का टैक्स देने की बात सामने आई है. जिसके चलते बरेली की नवाबगंज थाना पुलिस को बरामद रकम 24 लाख रूपये वापस करने के निर्देश दिए गए हैं.

यू ट्यूबर तसलीम के चैनल के 99000 सब्सक्राइबर हैं.उसने बीटेक करने के बाद वर्ष 2017 में ट्रेडिंग हब 3.0 के नाम से चैनल की शुरुआत की थी.इस चैनल पर शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है. उसने एक ही वर्ष में 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की. उसने इस कमाई पर 4000000 रूपये का टैक्स भी भरा था. मगर, उसने गांव में आलीशान घर बनाया था. इसके बाद 6 महीने पहले शादी की थी. उसके गांव में शाही खर्च से लोग जलन रखने लगे.

उन्होंने अवैध रूप से धन अर्जित करने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने घर छापा मारकर 24 लाख रूपये बरामद किए थे. इससे गांव में हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स की टीम भी एक्टिव हो गई. उसने इनकम टैक्स की टीम को 10 लाख रूपये की नकदी शादी में मिलने और 9 लाख रूपये बैंक से निकालने की जानकारी दी.

इसके साथ ही अपनी आमदनी, और टैक्स से जुड़े अभिलेख प्रस्तुत किए थे. इनकम टैक्स विभाग की जांच में यूट्यूबर की बात सही साबित हुई है. इसके बाद नवाबगंज थाना पुलिस को छापे में बरामद 24 लाख रूपये की रकम यू ट्यूबर तसलीम को वापस देने के निर्देह दिए हैं.

गौरतलब है कि पुलिस ने यूट्यूबर के घर कार्रवाई कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी थी. आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. पुछताछ में सामने आया कि उसने वह अपना यूट्यूब चैनल चलाता है. वर्ष 2017 में बीटेक करने के बाद उसने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उसके चैनल के 99 हजार सब्सक्राइबर हैं.

वह अपने चैनल पर लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है. पिछले साल उसने 1.20 करोड़ का कारोबार किया था. जिसमें उसने 40 लाख का इनकम टैक्स भी भरा था. बरामद नकदी के बारे में बताया कि छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई है. शादी में 10 लाख रुपये मिले थे. नौ लाख रुपये उसने बैंक से निकाले थे. वहीं यूट्यूबर के यहां इतनी नकदी मिलने पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें