युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल, ‘गुलाब जामुन’ को लेकर किया मजेदार कमेंट
भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. इस सम्मान के लिए चुने जाने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने सारे फैन्स को धन्यवाद दिया. रोहित शर्मा के इस वीडियो पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल करते हुए एक मजेदार कमेंट किया.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘अभी तक का सफर शानदार रहा है और इस तरह का खेल पुरस्कार मिलना सचमुच सम्मान की बात है और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और यह आप सभी के समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाता.’ इस पर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘यह शानदार है कि कैसे मुंह के दोनों तरफ एक-एक गुलाब जामुन रख भी तुम बात कर पा रहे हो.’
गौरतलब है कि इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा, पहलवान विनेश फोगाट और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल राजीव गांधी खेल सम्मानित किया जायेगा. इन सभी खिलाड़ियों ने बीते कुछ वर्षों में देश के लिये कई उपलब्धियां हासिल की हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 224 वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक समेत 9115 रन बनाये हैं. इसके अलावा 32 टेस्ट में 2141 रन बनाये हैं जिसमें छह शतक शामिल हैं. वह आईसीसी द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुने गए थे.
बता दें कि रोहित शर्मा खेल का सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले भारत को चौथे क्रिकेटर हैं. रोहित को उनकी इस उपलब्धि के लिए बीसीसीआइ, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने भी बधाई दी. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- भाई आपको मुबारक हो, आप सच में इस सम्मान को डीजर्व करते हो. आपने भारत को कई बार गौरवान्वित किया है.
Posted By : Rajat Kumar