Yuzvendra Chahal ने अब कैटरीना कैफ के इंस्टा LIVE में किया कमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

Katrina Kaif अपनी तसवीरों और वीडियो फैंस से शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैंस से बातचीत की. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने उनकी लाइव चैट के दौरान कमेंट कर दिया, जो वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | May 12, 2020 8:26 AM

लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी तसवीरों और वीडियो फैंस से शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैंस से बातचीत की. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उनकी लाइव चैट के दौरान कमेंट कर दिया, जो वायरल हो रहा है.

Also Read: Katrina Kaif ने फिर शेयर किया कुकिंग Video, तो फैंस बोले- पहले बना लें फिर डिश का नाम सोचें

दरअसल, कैटरीना कैफ अपने फैंस से लाइव चैट कर रही थी. वो अपने फैंस को फिटनेस टिप्स दे रही थी. इस दौरान कई लोग लगातार कमेंट कर रहे थे. इसमें चहल भी शामिल हो गये. उन्होंने एक्ट्रेस को लाइव चैट पर मैसेज कर दिया. चहल ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाय, कैटरीना मैम’. बता दें कि चहल कैटरीना कैफ के बड़े फैन हैं औऱ वो उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है. वो खुद भी इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि कैटरीना उन्हें काफी पसंद हैं.

युजवेंद्र के कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनका कमेंट वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि साल 2017 में एक बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने कुबूल किया था कि कैटरीना उनकी क्रश हैं. उन्होंने कहा था, ‘मुझे कैटरीना काफी पसंद हैं. उनकी स्माइल मुझे अपील करती है’.

इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्क शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा टपोरी अंदाज में कोहली को कह रही थी, कोहली, ऐ कोहली, कोहली, चौका मार ना, चौका, क्या कर रहा है, ऐ कोहली चौका मार. युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, अगली बार भाभी प्लीज उनसे कहना कि चहल को ओपनिंग करा ना चहल को. मुझे उम्मीद है कि आपकी सुन लेंगे.

वहीं, इससे पहले भी कैटरीना ने अपनी कुकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वो पनीर जैसी किसी चीज को टुकड़ों में काटती दिखीं थी. फैंस सहित कई सितारों ने भी कैटरीना के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया था. जब फैशन स्टाइलिस्ट और फिल्ममेकर होमी अदजानिया की पत्नी अनिता श्रॉफ अदजानिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा था कि ‘क्या बना रही हो?’, तो कैटरीना ने बताया कि ‘ये तो मुझे भी पता नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version