Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 3: वीकेंड पर सारा-विक्की का चला जादू, तीसरे दिन की कमाई रही सबसे ज्यादा
फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने तीसरे दिन 9.90 करोड़ रुपये की कमाई की. ये तीनों दिनों में सबसे ज्यादा है. वीकेंड पर इसने देश में 22.59 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि रविवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 31.28 प्रतिशत रही.
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. पहले वीकेंड में मूवी ने कितनी कमाई की, इसका कलेक्शन सामने आ गया है. बॉक्स ऑफिस पर इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की टक्कर हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स से है.
जानें तीसरे दिन की कमाई?
फिल्म निर्माताओं ने फैंस को ‘जरा हटके जरा बचके’ के कलेक्शन के बारे में अपडेट दिया. फिल्म निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए. मूवी ने तीसरे दिन 9.90 करोड़ रुपये की कमाई की. ये तीनों दिनों में सबसे ज्यादा है. वीकेंड पर इसने देश में 22.59 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि रविवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 31.28 प्रतिशत रही.
मेकर्स ने दर्शकों का किया धन्यवाद
‘जरा हटके जरा बचके’ ने ओपनिंग डे पर 5.49 करोड़, शनिवार को 7.20 करोड़ रुपये की कमाई की. मेकर्स ने लिखा, ‘‘यह सप्ताहांत प्यार से भरा रहा. दर्शकों इस हटके कहानी को प्यार देने के लिए धन्यवाद. फिल्म ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ के निर्माताओं की ओर से पेश है एक हटके कहानी. अपने पूरे परिवार के साथ देखें.’’ बता दें कि इसमें इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी भी है.
जानें क्या है कहानी
सिंपल शब्दों में कहानी पर आए, तो फिल्म की कहानी इंदौर के रहने वाले कपिल दुबे (विक्की कौशल) और उसकी पत्नी सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की है. वे अपने संयुक्त परिवार के साथ एक छोटे घर में रहते हैं. यही इनकी दिक्कत भी है. बड़ा परिवार है और घर छोटा. ऐसे में सौम्या की ख्वाहिश अपना घर लेने की है. घर लेने की इस ख्वाहिश में कपिल और सौम्या तलाक लेने का नाटक करते हैं, लेकिन परिवार से इस नाटक को छिपाना है, लेकिन परिवार को जल्द ही यह ड्रामा पता चल जाता है, लेकिन वह उन्हें यह असल लगता है. सिर्फ यही नहीं जल्द ही कपिल और सौम्या के रिश्ते में असल में दूरियां आ जाती हैं.