Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल ने चार्ज की मोटी रकम, सारा अली खान को भी करोड़ों में मिली फीस
विक्की कौशल-सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके एक टाइमपास फिल्म है, जिसमें दोनों ने दमदार परफॉर्मेंस दी है. आज फिल्म रिलीज हो गई है. विक्की, कपिल के रोल में दिखेंगे और सारा, सौम्या के रोल में नजर आएगी.
Zara Hatke Zara Bachke Cast Fees: फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म में पति-पत्नी का रोल निभा रहे हैं. भरपूर हंसी, ड्रामा और इमोशंस से भरी इस फिल्म को फिलहाल अच्छे रिव्यू मिल रहे है. पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में विक्की ने कपिल का रोल निभाने के लिए कितनी फीस ली है, आपको बताते है.
विक्की कौशल ने ली तगड़ी फीस
विक्की कौशल-सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके एक टाइमपास फिल्म है, जिसमें दोनों ने दमदार परफॉर्मेंस दी है. विक्की, कपिल के रोल में दिखेंगे और सारा, सौम्या के रोल में नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की ने फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये लिए है. जबकि एक्ट्रेस ने 4 करोड़ रुपये ली है.
शारिब हाशमी को मिली इतनी रकम
शारिब हाशमी जरा हटके जरा बचके में नजर आ रहे है. फिल्म में उन्हें 35 लाख रुपये की फीस मिली है. बता दें कि शारिब को फैंस द फैमिली मैन वेब सीरिज की वजह से ज्यादा जानते है. अभिनेता नीरज सूद को 20 लाख मिले है और सुष्मिता बनर्जी को 30 लाख रुपये मिले है. वहीं, एक्टर इनामुलहक को 10 लाख रुपये की रकम मिली है. राकेश बेदी को भी 10 लाख रुपये ही मिले है.
Also Read: Zara Hatke Zara Bachke Review: विक्की-सारा की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट,जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म
जानें फिल्म की कहानी
सिंपल शब्दों में कहानी पर आए, तो फिल्म की कहानी इंदौर के रहने वाले कपिल दुबे (विक्की कौशल) और उसकी पत्नी सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की है. वे अपने संयुक्त परिवार के साथ एक छोटे घर में रहते हैं। यही इनकी दिक्कत भी है. बड़ा परिवार है और घर छोटा. ऐसे में सौम्या की ख्वाहिश अपना घर लेने की है. घर लेने की इस ख्वाहिश में कपिल दुबे और सौम्या तलाक लेने का नाटक करते हैं, लेकिन परिवार से इस नाटक को छिपाना है, लेकिन परिवार को जल्द ही यह ड्रामा पता चल जाता है, लेकिन वह उन्हें यह असल लगता है. सिर्फ यही नहीं जल्द ही कपिल और सौम्या के रिश्ते में असल में दूरियां आ जाती हैं. क्या उनका रिश्ता इन दूरियों को मिटा पाएगा. यही आगे की कहानी है.