Happy Birthday Zareen Khan: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. जरीन को फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर सलमान खान लेकर आए थे. उन्हें सलमान खान ने वीर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कराया था. जरीन ने शुरूआती दौर में बतौर मॉडल काम किया था. डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाली जरीन कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत ने उन्हें सलमान से मिला दिया और वो अभिनेत्री बन गई.
जरीन ने एक इंटरव्यू में बताया थी कि फिल्म युवराज की शूटिंग के दौरान उन पर सलमान खान की नजर पड़ गई. सलमान की टीम ने जरीन खान को एप्रोच किया तो जरीन खान इतने बड़े सुपरस्टार को मना नहीं कर पाईं और उन्होंने फिल्म में आने के लिए हां कर दिया. ऐसा कहा जाता है कि ये वो वक्त था जब सलमान का कैटरीना कैफ से ब्रेकअप हो चुका था अब चूंकि जरीन की शक्ल कटरीना कैफ से मिलती थी इसीलिए सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म वीर में कास्ट किया. इसके बाद सलमान खान ने 2010 में अपनी फिल्म वीर से उन्हें डेब्यू कराया. फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया.
फिल्म ‘वीर’ जरीन के करियर के लिए एक टर्निंग प्वॉइंट की तरह साबित हुई. इस फिल्म का फायदा यह हुआ कि जरीन को कई फिल्मों के लिए काम मिलना शुरु हो गया. जरीन खान उसके बाद फिल्म “रेडी” के एक आइटम सॉंग में सलमान के साथ नजर आईं. फिर जरीन खान ने साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 2 में काम किया यह उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
Also Read: जब इरफान खान ने बेटे के गले पर देखा था लव बाइट, तो कही थी ये बात
जरीन खान की वैसे तो कोई मूवी हिट नहीं रही हैं, लेकिन उनकी एक मूवी हेट स्टोरी 3 को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें उन्होंने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन्स दिए थे. जरीन का ये हॉट अवतार लोगों ने पहली बार देखा था. ऐसा बताया जाता है कि जरीन फिल्म हेट स्टोरी 3 में पहले काम नहीं करना चाहती थीं. मगर अपनी मां के कहने पर उन्होंने ये फिल्म साइन की थी. कहा जाता है कि उनके घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने ये फिल्म करने का फैसला लिया था.
जरीन खान की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनके माता-पिता का काफी पहले तलाक हो गया था. जरीन की एक बहन भी है. ऐसा कहा जाता हैं कि जरीना के माता पिता अलग हो गए थे और उनके पिता ने दो बेटियों की जिम्मेदारी उठाने से भी मना कर दिया था. वहीं, जरीन फिल्मों में आने से पहले बहुत हेल्थी थी. एक समय पर उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था क्योंकि वो स्कूल के समय में बहुत जंकफूड खाती थीं. इस दौरान उन्होंने जेब खर्च निकालने के लिए वह कॉल सेंटर में नौकरी करती थीं.