जीका वायरस इस बार 30-45 साल की उम्र के लोगों को ले रहा चपेट में? कानपुर में तीन नए मरीज मिलने के बाद अलर्ट

Zika In Uttar Pradesh: कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में जीका वायरस का केस मिला था, जिसके बाद हमने 400 से अधिक लोगों की जांच कराई, जिसमें तीन लोग और संक्रमित निकले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 7:45 AM

यूपी के कानपुर में जीका वायरस के तीन और नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इस बार जीका वायरस से अब तक जो संक्रमित मिले हैं, उनकी उम्र करीब 30-45 के बीच है. बता दें कि कानपुर में पिछले दिनों जीका वायरस का एक केस सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 400 से अधिक लोगों की जांच कराई थी

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद हमने 400 से अधिक लोगों की जांच कराई थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को तीन लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि तीन संक्रमित में से वायुसेना के दो कर्मियों शामिल हैं, जबकि एक अन्य लोग शामिल हैं.चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि उन सभी की उम्र 30 से 41 वर्ष है. सिंह ने बताया कि वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों से कहा गया है कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास बुखार से पीड़ित लोगों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजें.

Also Read: Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा जीका वायरस जांच केंद्र, दिल्ली के डॉक्टरों ने लैब का किया निरीक्षण

वहीं स्वास्थ विभाग की 70 टीमें जाजमऊ के आस पास इलाको में सर्च अभियान चला रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक 55 हजार लोगों के घर मे ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है.

जीका वायरस एंडीज नामक मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है. हालांकि सामान्य तौर पर इससे मरीज को कोई बड़ा नुकसान नहीं होता है. मरीज में बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, दाने, आंखों का लाल होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता एवं सिरदर्द जैसे लक्ष्ण दिखाई देते हैं.

Also Read: त्योहारी सीजन में डेंगू-मलेरिया ने बढ़ाई टेंशन, बरेली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 नए मरीज

इनपुट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version