Loading election data...

Zila Parishad Chunav: मोनिका किस्कू बनीं नयी जिला परिषद अध्यक्ष, सुनील यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

Zila Parishad Chunav: साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. मोनिका किस्कू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमी मरांडी को 06 मत से हराकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं. उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 7:26 PM

Zila Parishad Chunav: साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराया गया. अप्रत्यक्ष चुनाव में मोनिका किस्कू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमी मरांडी को 06 मत से हराकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं. उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए. श्री यादव ने दूसरी बार उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता. डीसी रामनिवास यादव ने सभी जिला परिषद सदस्यों को पहले शपथ दिलाई. इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई.

मोनिका किस्कू नयी जिला परिषद अध्यक्ष

अप्रत्यक्ष चुनाव से पूर्व सबसे पहले सुबह 10:30 बजे सभी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. उसके बाद 11 बजे से जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव शुरू हुआ. जिसमें बरहेट 06 की प्रत्याशी मोनिका किस्कू व तालझारी 08 से सुमी मरांडी ने नामांकन किया. चुनाव में मोनिका किस्कू को 13 वोट व सुमी मरांडी को 07 मत प्राप्त हुए. डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी रामनिवास यादव ने मोनिका किस्कू को विजयी घोषित किया. दोपहर 12:30 बजे उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. इसमें सदर 01 से जिला परिषद सदस्य सुनील यादव ने नामांकन किया और निर्विरोध निर्वाचित हुए. डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी रामनिवास यादव ने सुनील यादव को उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया.

Also Read: Deoghar Airport: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, विमान सेवा कब से होगी शुरू

जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का विकास का वादा

साहिबगंज की नयी जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करूंगी. पेयजल, सड़क व पेंशन योजना का लाभ दिलाऊंगी. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना, गांव तक विकास करना, अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि हम वादा नहीं विकास करते हैं. जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. जिले को अभी दो एंबुलेंस दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में डेढ़ माह के अंदर बेहतर करेंगे. डीसी रामनिवास यादव ने विजयी होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड बैठक करके योजनाओं को लें. 15वें वित्त आयोग के कार्यों को करें. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मिथलेश झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओमकारनाथ, धनंजय सोरेन, रंजो कुमारी, सबीना किस्कू, जेठा मुर्मू, मोनिका किस्कू, मेरी जुलिता मुर्मू, सुमी मरांडी, सुस्मिता देवी, रणधीर सिंह, मो अब्दुल बारीक शेख, प्रताप कुमार राय, जुवेदा सुल्ताना, सहनारा बीबी, रानी हांसदा, गुरु हेम्ब्रम, मदन हांसदा, माधुरी बागती, अफसाना खान, प्रकाश टोप्पो सहित अन्य थे.

Also Read: Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में कब हो रही Monsoon की एंट्री, झमाझम बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Deva Snana Purnima 2022: देव स्नान पूर्णिमा पर स्नान करते बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ, 29 जून को देंगे दर्शन

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version