Zim vs Ned T20 Highlights: नीदरलैंड ने चखा जीत का स्वाद, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 118 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे नीदरलैंड की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडेड ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे टीम को 177 के स्कोर पर ही समेट लिया. टीम की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.
मुख्य बातें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 118 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे नीदरलैंड की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडेड ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे टीम को 177 के स्कोर पर ही समेट लिया. टीम की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.
लाइव अपडेट
नीदरलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच
नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 118 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे नीदरलैंड की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
नीदरलैंड का पांचवा विकेट गिरा, एडवर्ड्स आउट
जीत के करीब पहुंच चुकी नीदरलैंड टीम को लगातार दो झटके लगे. 16वें ओवर में ओडोड (52) का विकेट गंवाने के बाद 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डवर्ड्स (5) का विकेट खो दिया है. टीम को जीत के लिए 2 रन की जरूरत.
नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा, एकरमैन आउट
कूपर का विकेट खोने के बाद नीदरलैंड टीम को कॉलिन एकरमैन के रूप में तीसरा झटका लगा. एकरमैन महज 1 रन बनाकर नगारवा की गेंद पर बोल्ड हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज बास डी लीड क्रीज पर आए.
नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका, कूपर आउट
पारी के 13वें ओवर में नीदरलैंड टीम को बड़ा झटका लगा. कूपर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन क्रीज पर आए.
नीदरलैंड ने 10 ओवर में बनाये 67 रन
नीदरलैंड की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड के लिए ओडाउड (33) और कूपर (27) रन बनाकर कर अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. टीम को जीत के लिए अब 10 ओवर में 51 रनों की जरूरत.
नीदरलैंड को लगा पहला झटका, माईबर्ग आउट
नीदरलैंड को चौथी ओवर की दूसरी गेंद पर माईबर्ग के रूप में पहला झटका लगा. मुजरबानी के गेंद पर माईबर्ग 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम कूपर क्रीज पर आए.
नीदरलैंड की पारी शुरू
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के लिए क्रीज पर माइबर्ग-ओडाउड की जोड़ी.
नीदरलैंड को 118 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 117 रन पर ही ढेर हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 40 रन बनाये. वहीं नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके हैं.
जिम्बाब्वे ने गंवाया छठा विकेट
जिम्बाब्वे ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना बड़ा विकेट गंवा दिया है. एक के बाद एक विकेट खोने के बाद टीम को 92 के स्कोर पर सिकंदर रजा के रूप में छठा झटका लगा. रजा 24 गेंद पर 40 रन बनाकर बास डी लीडे की गेंद पर आउट हो गए.
जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, चकाब्वा आउट
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चकाब्वा आउट हुए. उन्हें ब्रैंडन ग्लोवर ने 5 रन के निजी स्कोर पर एल बी डब्ल्यू बोल्ड किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज सिकंदर रजा क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका, एर्विन कॉट आउट
पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका लगा. कप्तान एर्विन कॉट ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर 3 बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज सीन विलियम्स क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका, मधेवेरे आउट
नीदरलैंड के लिए दूसरा ओवर करने आए पॉल वैन मीकेरेन ने अपनी तीसरी गेंद पर मधेवेर को बोल्ड किया. मधेवेर महज 1रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मिल्टन शुंबा क्रीज पर आए.
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की ओर से मधेवेरे और एर्विन आए क्रीज पर हैं. नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन करेंगे पहला ओवर.
जिम्बाब्वे-नीदरलैंड T20I हेड टू हेड
दोनों के बीच चार T20I मुकाबलों में से जिम्बाब्वे ने 2 जीते हैं जबकि नीदरलैंड ने एक मैच अपने नाम कर सकी है. चौथा गेम टाई पर समाप्त हुआ. दोनों टीमें पिछले जुलाई में जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के फाइनल में मिले थे. जिम्बाब्वे को वहां नीदरलैंड से कड़ा मुकाबला मिला.
नीदरलैंड्स प्लेइंग XI
स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडोड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन XI
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
जिम्बाब्वे ने जीता टॉस
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
जिम्बाब्वे को कड़ी टक्कर देगी नीदरलैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश ने जिम्बाब्वे को एक अंक हासिल करने में मदद की. उसके बाद, उन्होंने एक थ्रिलर में पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की. लेकिन पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी. सुपर 12 तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ा. नीदरलैंड, जो तीन में से तीन हार चुका है, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है, लेकिन वे प्रभावशाली रहे हैं - खासकर उनकी गेंदबाजी. नीदरलैंड, जिम्बाब्वे को कड़ी टक्कर दे सकती है.