Zomato Gets Payment Aggregator License: फूडटेक कंपनी जोमैटो को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने का लाइसेंस मिल गया है. यह लाइसेंस 24 जनवरी 2024 से प्रभावी है. गुरुवार 25 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में जोमैटो ने कहा, “ हम यह सूचित करना चाहते हैं कि जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) को 24 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.” आपको बता दें कि 2021 में फूडटेक कंपनी ने ZPPL का गठन किया था, जो इसकी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसका उद्देश्य पेमेंट एग्रीगेटर और प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट्स के रूप में व्यापार करना है.
इस मंजूरी से कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन की सुविधा मिल सकेगी. इस मंजूरी के साथ ही जोमैटो Tata Pay, Razorpay, Cashfree जैसी पेमेंट एग्रीगेटर कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. पेमेंट एग्रीगेटर ई-कॉमर्स वेबसाइटों, मोबाइल ऐप और मर्चेंट्स को अपने ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों से पेमेंट इंस्ट्रूमेंट एक्सेप्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं. इसमें मर्चेंट्स को अपना पेमेंट इंटरफेस बनाने की जरूरत नहीं होती. रेगुलेटर ने कहा कि पेमेंट गेटवे को डिजिटल पेमेंट एक्सेप्टेंस सॉल्यूशन ऑफर करने के लिए एग्रीगेटर लाइसेंस हासिल करने की जरूरत होगी.
Also Read: WATCH: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, Zomato ब्वॉय ने निकाला जुगाड़, घोड़े पर बैठकर की फूड डिलीवरी
जोमैटो पेमेंट्स का गठन 10,000 इक्विटी शेयरों से किया गया था, जिसकी कीमत प्रति शेयर 10 रुपये थी और कुल 1 लाख रुपये थे. इसकी अधिकृत पूंजी 20 करोड़ रुपये थी. आपके लिए अनुशंसित: इस विकास से कंपनी को अपनी पेशकशों को बढ़ाने में मदद मिलेगी. पिछले साल की शुरुआत में जोमैटो ने अपनी अंदरूनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस को भी शुरू किया था, जो पीयर-टू-पीयर (P2P) और व्यापारी लेनदेन के लिए थी. हालांकि, पिछले साल जुलाई के आसपास की रिपोर्टों में यह आया कि कंपनी ने जोमैटो यूपीआई पर नए यूजर्स को शामिल करना रोक दिया था.
जैसे कि प्लेटफॉर्म फीस का शुरुआत करने से जोमैटो को अपने फूड डिलीवरी व्यापार के लिए संग्रह और लेन-देन दर में वृद्धि हुई है, वैसे ही यह अपने क्विक कॉमर्स वर्टिकल ब्लिंकिट पर भी दोगुना जोर दे रहा है. जोमैटो ने पिछले साल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी प्रवेश किया था और व्यापारियों के लिए एक नए ऐप कॉल्ड एक्सट्रीम के साथ तेज पार्सल डिलीवरी सर्विस शुरू की थी. इसके पीछे, जोमैटो ने चालू वित्त वर्ष में लाभदायकता हासिल की है और दो लगातार तिमाही में शुद्ध लाभ पोस्ट किया है. कंपनी के शेयरों में 2023 में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है.
Also Read: Oneplus 12 vs 12R: वनप्लस के दोनों लेटेस्ट फोन्स में कौन है बेहतर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी