Jharkhand: रांची में जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल शुरू, 26 दिसंबर से राज्यस्तीय सीएम कप

Jharkhand News: बुधवार को बिरसा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल शुरू हुई. पूर्व उप विकास आयुक्त व खेल निदेशालय के अपर सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 11:31 AM

Jharkhand News: रांची खेल निदेशालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल बुधवार को बिरसा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में शुरू हुई. पहले दिन के उद्घाटन मैच (पुरुष) में रामगढ़ ने लोहरदगा को 2-1 से हराया. इससे पूर्व उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव व खेल निदेशालय के अपर सचिव देव शंकर दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का स्वागत भाषण आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी रांची संजीत कुमार ने दिया.

राज्य स्तरीय सीएम कप फुटबॉल 26 दिसंबर से

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरू होगी. 29 दिसंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिता के मुकाबले बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में खेले जायेंगे. इसके आयोजन को लेकर बुधवार को खेल निदेशालय की बैठक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी में हुई. प्रतियोगिता में चारों जोन के विजेता व उपविजेता (महिला/ पुरुष) टीमें भाग लेंगी. बता दें कि विजेता टीमों को तीन लाख और उप विजेता टीमों को दो लाख रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर आनेवाली टीमों को 50,000-50000 रुपये दिये जायेंगे.

Also Read: FIFA World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद Messi लेंगे संन्यास? खुद दिया जबाब

Next Article

Exit mobile version