गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में नर बब्बर शेर पटौदी के साथ-साथ मादा बब्बर शेरनी मरियम को रखा गया है. मरियम ने अपनी 19 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है. मरियम शेरनी 19 के उम्र में भी स्वस्थ है. वो रोजाना 8 किलो मांस और सप्लीमेंट ले रही है. सप्ताह में 2 दिन उसे लीवर और हर्ट भी दिया जाता है. मरियम अपने भाइयों और बहनों में इकलौती बची हुई है. इसके भाई की ढ़ाई वर्ष पहले और बहन की 3 वर्ष पहले मौत हो चुकी है. मरियम प्रदेश की इकलौती उम्र दराज शेरनी है. चिड़ियाघर प्रशासन 3 नवंबर को मरियम का जन्मदिन मनाएगा, जिसके बाद वह अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर जाएगी.
आमतौर पर बब्बर शेर की उम्र 15 से 16 वर्ष होती है. गोरखपुर के अशफ़ाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में नर और मादा दो बब्बर शेर हैं. इनमें शेर पटौदी और शेरनी मरियम है. पटौदी की उम्र अभी 13 वर्ष है. दर्शकों के मनोरंजन के लिए उसे बाड़े में रखा गया है. वही मरियम की उम्र ज्यादा होने के चलते पिछले 4 महीने से उसे बाड़े से हटा दिया गया है. मरियम को दिन के समय में कराल में और रात में नाइट सेल में रखा जा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से इसकी निगरानी करता है.
मरियम वर्तमान समय में स्वस्थ है और अपनी उम्र के हिसाब से डाइट भी ले रही है. गोरखपुर चिड़ियाघर शुरू होने के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए 28 फरवरी 2021 को मरियम को शकरबाग से इटावा चिड़ियाघर लाया गया. वहां कुछ दिन रखने के बाद उसे गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार मरियम तीन भाई बहन थे. मरियम के भाई और बहन वही चिड़ियाघर में छूट गए. जिनका वर्तमान में निधन हो चुका है.
चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार वर्ष 2021 में 17 वर्ष की उम्र में मरियम की तबीयत खराब हुई थी. तीन माह सितंबर,अक्टूबर और नवंबर तक लगातार उसका उपचार चला. जिसके बाद वह स्वस्थ हुई और अपनी दहाड़ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने लगी. दोबारा वर्ष 2022 में 2 महीने अगस्त और सितंबर में उसकी तबीयत खराब हुई. सही होने के बाद एक बार फिर वह बाड़े में गई और लोगों का मनोरंजन किया.
चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि नियमित रूप से मरियम की जांच होती है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है 3 नवंबर को 19 वर्ष पूरा होने पर उसका जन्मदिन मनाया जाएगा. ज्यादा उम्र होने से उसे भोजन के साथ कुछ सप्लीमेंट भी दिया जा रहा है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर
Also Read: गोरखपुर: दुकानदार ने मांगा चाय और सिगरेट का पैसा, तो मनबढ़ युवक ने निकाल ली पिस्टल, जानें पूरा मामला