Bihar News: सैलानियों के लिए आज से खुलेगा जू सफारी, नेचर सफारी की तरह सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

नेचर सफारी की तरह जू सफारी की साप्ताहिक बंदी भी सोमवार को घोषित की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले बुधवार को जू सफारी का उद्घाटन किया था. कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद इसे सैलानियों के लिए खोला जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 6:20 AM

राजगीर का जू सफारी रविवार से देश-दुनिया के सैलानियों के लिए खुल जायेगा. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी है. अब सैलानी पूर्वी भारत के इस अनूठे और अत्याधुनिक जू सफारी में राॅयल बंगाल टाइगर, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, बारहसिंगा, ब्लैक बक, चीतल, हाॅग डियर आदि वन्य जीवों को करीब से देखने का आनंद उठा सकेंगे. नेचर सफारी की तरह जू सफारी की साप्ताहिक बंदी भी सोमवार को घोषित की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले बुधवार को जू सफारी का उद्घाटन किया था. कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद इसे सैलानियों के लिए खोला जा रहा है.

जू सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, रिसेप्शन काउंटर उपलब्ध है. वहीं, सेल्फी प्वाइंट, कैफेटेरिया, प्रतीक्षालय, संग्रहालय, मूर्ति उद्यान के अलावे इंटरप्रिटेशन सेंटर, ओरियंटेशन सेंटर, ऑडिटोरियम, एंफीथियेटर आदि की व्यवस्था की गयी है. सफारी में पशुओं के लिए चिकित्सालय और औषधालय भी बनाया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से होगी जू सफारी की निगरानी

177 करोड़ की लागत से बने इस जू-सफारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पुलिसकर्मी के अलावे चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं.

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग

नेचर सफारी की तरह जू सफारी के लिए भी पर्यटक घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. यहां ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की गयी है. राजगीर जूसफारी डॉटइन लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन टिकट प्राप्त किया जा सकता है. जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटील ने कहा कि इसमें प्रवेश के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. 250 रुपये का टिकट लेकर सैलानी जू सफारी में बंद गाड़ियों से भ्रमण कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version