विद्यासागर : करमाटांड़ के तैलकियारी गांव में माता-पिता व पुत्र द्वारा सामूहिक विषपान में तीनों की हुई मौत मामले से धीरे धीरे परदा उठाने के प्रयास में पुलिस जुट गयी है. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एक कदम बढ़ाया है.
बुधवार को करमाटांड़ थाने में अज्ञात के खिलाफ तीनों की हत्या का मामला कांड संख्या 36/13 में दर्ज किया गया है. साथ ही साथ माता-पिता व पुत्र द्वारा किये गये भोजन को फारेंसिक जांच के लिए न्यायालय में आवेदन भी दिया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि तैलकियारी गांव में एक ही परिवार के शिबू दत्ता, लाली दत्ता व बाबू दत्ता ने भोजन किया था. जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ गयी.
ग्रामीणों द्वारा आठ अप्रैल को इन्हें इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया था. जहां शिबू दत्ता व बाबू दत्ता की मौत हो गयी. मां लाली दत्ता को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था.
जिसकी भी मौत हो गयी. चिकित्सकों द्वारा भोजन की जांच करने के बाद कहा गया था कि भोजन में कोई ऐसा पदार्थ है जिसके खाने से तीनों की हालत बिगड़ी थी. अब करमाटांड़ पुलिस को इस घटना के तह तक जाने में जुट गयी है. गहरी जांच के बाद ही कारण सामने आयेगा कि तीनों की मौत गरीबी के कारण, पारिवारिक कलह या किसी षडयंत्र का परिणाम है.