11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने रेपिस्ट के लिए मांगी मौत की सजा

बांका : हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्से में छोटे नौनिहालों के साथ बलात्कार की घटना से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को ढाकामोड़ स्थित अंग पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कड़ी धूप में हाथों में नारों से लिखी तख्ती लिए भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मौन जुलूस निकाला. जुलूस में […]

बांका : हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्से में छोटे नौनिहालों के साथ बलात्कार की घटना से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को ढाकामोड़ स्थित अंग पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कड़ी धूप में हाथों में नारों से लिखी तख्ती लिए भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मौन जुलूस निकाला.

जुलूस में शामिल छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में बलात्कारी को फांसी दो, सेव योर गल्र्स और सेम सेम के नारों से लिखी तख्ती साथ थी. जुलूस में शामिल स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल से चल कर ढाकामोड़ स्थित शहीद शतीश चंद्र झा के स्मारक तक रैली निकाली.

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के जज्बात को देखते हुए मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों ने भी थोड़ी देर के लिए अपने-अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर बच्चों के जूलूस के आने जाने में सहयोग किया. इस मौके पर विद्यालय प्रधान डॉ नरेद्र सिंहा, शिक्षक गौरव कुमार, सदानंद, ठाकुर, रूबी कुमारी, बेनजीर, पूनम कुमारी, कार्तिक सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें