12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मातम

* तीन घंटे तक सड़क जाम, आश्वासन के बाद यातायात हुआ चालू* युवक व एक बच्चे की मौत से परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हालसहरसा/मधेपुरा : बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्य मार्ग पर सौर बाजार प्रखंड स्थित भेलवा गांव के पास बुधवार को सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे को वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे […]

* तीन घंटे तक सड़क जाम, आश्वासन के बाद यातायात हुआ चालू
* युवक व एक बच्चे की मौत से परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल
सहरसा/मधेपुरा : बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्य मार्ग पर सौर बाजार प्रखंड स्थित भेलवा गांव के पास बुधवार को सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे को वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी

वहीं दूसरी ओर जिले के ग्वालपाड़ा बाजार से गुजर रही एनएच-106 पर मंगलवार देर रात ट्रैक्टर के टेलर से टकरा कर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. इस घटना में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चौकीदार के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर सहरसा से सोनवर्षा की ओर जा रही एक उजले रंग की मैजिक ने सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के भेलवा गांव के निकट सड़क के किनारे खड़े राम कृष्ण पंडित के पुत्र रंजेश कुमार को एक गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में ठोकर मार दी और आगे निकल गया.

ग्रामीणों ने जब तक शोर मचाया, मैजिक का ड्राइवर वाहन को लेकर भागने में सफल हो गया. इधर बच्चे की हालत गंभीर देख परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

पिता राम कृष्ण पंडित अपने छोटे पुत्र की मौत हो जाने पर उनके शव के निकट बिलख-बिलख कर रो रहे थे. सदर थाना को सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. परिजनों के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया और संबंधित थाने को मैजिक का पता लगाने को कहा गया है.

ग्वालपाड़ा से प्रतिनिधि के अनुसार, मधेपुरा की ओर से उदाकिशुनगंज की ओर जा रही मोटरसाइकिल पर युवक सवार थे. मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा के पास सामने से एक ईंट से लदा ट्रैक्टर आ रहा था. मोटरसाइकिल जब टेलर के पास पहुंची टेलर के झटके से पीछे बैठे युवक अखिलेश झा को चोट लग गयी और वह गिर गया.

गिरने के बाद अखिलेश एक बार उठ खड़ा हुआ लेकिन फिर बेहोश हो कर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे युवक उसकी जेब से कुछ निकाल रहा है. आसपास के लोग जब दौड़े तो वह मोटरसाइकिल से उदाकिशुनगंज की ओर भाग गया.

लोगों ने देखा तो अखिलेश झा की मौत हो चुकी थी. सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब में पहचान पत्र देख कर उसकी शिनाख्त जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के गम्हरिया टोला निवासी हरेंद्र झा के पुत्र अखिलेश के तौर पर की व सिंहेश्वर थाना को सूचना दी. सिंहेश्वर पुलिस ने अखिलेश के परिजनों को दुर्घटना की बात बतायी तो वे ऑटो से ग्वालपाड़ा पहुंचे. तब तक अखिलेश के शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया था.

वहीं ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि पहले उन्होंने पहचान पत्र पर लिखे नंबर पर डायल किया तो उधर से कोई रेस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सिंहेश्वर थाना को इस दुर्घटना की सूचना दी. फिलवक्त चौकीदार के बयान पर केस अंकित कर लिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें