मुंगेर : शहर के श्रवण बाजार स्थित नंदकुमार पार्क प्रशासनिक उदासीनता के कारण पूरी तरह उपेक्षित है. वर्तमान स्थिति यह है कि पार्क का मुख्य द्वार कूड़ादान बन गया है. जहां पर मुहल्लेवासी अपने घरों के कचड़े फेंकते हैं. व्यवसायी द्वारा भी वहां कूड़ा फेंका जाता है, जिसके कारण पार्क के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार बाबू ने श्रवण बाजार में इस पार्क की स्थापना की थी. यह पार्क शहर वालों के लिए काफी मायने रखता था क्योंकि मुख्य बाजार में यह एक मात्र पार्क था. दो दशक पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी ने पार्क का जीर्णोद्धार कराया. जिसके तहत चहारदीवारी व गेट लगाये गये. इस पार्क का नाम नंद कुमार पार्क रखा गया.
जब पार्क का जीर्णोद्धार हुआ तो लोगों का आना-जाना भी काफी हो गया. इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद अब नगर निगम को दिया गया. पूर्व में यहां नगर निगम से दो माली तैनात किये गये थे. जो पार्क को व्यवस्थित रख रहे थे. लेकिन यहां माली को हटा दिया गया. कुछ वर्षो से नंद कुमार पार्क का गेट भी पूरी तरह बंद है.