चाईबासा : सामुदायिक कार्यक्रम के तहत सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिले की तसवीर संवारने की कवायद शुरू की गयी है. सरकार विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से विकास कार्यक्रम संचालित कर रही है.
इसके तहत कई जगह योजनाओं को लिया गया है तो कई स्थानों पर योजनाओं पर कार्य शुरू भी हो चुका है. सामुदायिक कार्यकम में कृषि और सिंचाई पर सरकार का विशेष जोर है और इसे प्राथमिकता में रखा जा रहा है. इसके लिए खूंटपानी व राजनगर प्रखंड से पहल शुरू की गयी है.
प्रस्तावित कार्य योजना
विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत जनजातीय उपयोजना के तहत खूंटपानी प्रखंड के 11 गांवों में कृषि क्षेत्र का विकास करने हेतु तालाब का निर्माण किया जाना है. योजना का क्रियान्वयन जेटीडीएस संस्था के माध्यम से होना है.
तालाब निर्माण के लिए राशि भी निर्गत कर दी गयी है. बैंका, अरगुंडी, केन्दुटोला, कुमारलोटा, जोंकोशासन, उपरलोटा, गाड़ा राजाबासा, कोटसोना, रूईडीह, तोरसिंदरी गांव में तालाब निर्माण के लिए लाभुक का चयन भी कर लिया गया है. लाभुकों की जमीन पर तालाब का निर्माण कराया जायेगा.
लाभार्थी को मजदूरी का दस प्रतिशत अंशदान करना है. इसके लिए प्रति तालाब 213469 रूपये की प्राक्कलन राशि तैयारी की गयी है. वहीं इसी प्रखंड के रायहातू गांव के चार लाभुकों के लिए 41087 रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है. राजनगर के 20 गांवों में भी तालाब खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है.
– मनोज कुमार –