Mahendra Singh
No posts to display
अन्य खबरें
कॉमरेड महेंद्र सिंह जिस लोकतांत्रिक राजनीति के पथ पर पूरी बुलंदी व सक्रियता के साथ स्वयं सक्रिय रहे, उसी रास्ते पर जनता को भी सक्रिय बनाते रहे. राजनीति के सरोकारों को पूरी तरह से आम जन और गरीबों-वंचितों के अधिकारों-सवालों पर लाकर केंद्रित कर दिया. स्वयं भी इसी पर केंद्रित होते हुए विधानसभा पटल से लेकर सड़कों तक जन अभियानों में जीवन पर्यंत अडिग बने रहे.