कटिहार : पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने बुधवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर औपचारिक रूप से जदयू में जाने की घोषणा कर दी. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दूरभाष पर हुई वार्तालाप के बाद ही जदयू में शामिल होने की घोषणा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे सूबे में अच्छा कार्य किया जा रहा है. चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो अथवा सड़क सभी को दुरूस्त किया गया है. सामाजिक स्तर पर भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है. जैसे महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.
वहीं नि:शक्त पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. श्री महतो ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयासों से ही हम सभी मिलकर शक्ति देंगे, ऊर्जा देंगे.
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो के जदयू में शामिल होने की घोषणा के समय हजारों समर्थक उपस्थित हुए और श्री महतो एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में गगन भेदी नारे लगा रहे थे.