* जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम ने दिये निर्देश
खगड़िया : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को उपसमाहर्ता एमएच रहमान के कार्यालय कक्ष में हुई. इसमें एडीएम ने जनहित के मामलों में कार्रवाई के कई निर्देश दिये.
डीलर संघ के नेताओं ने एडीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. एसएफसी पर आरोप लगाया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा चार माह का ड्राफ्ट लग चुका है, जिसके बदले चावल व गेहूं देना था. लेकिन मात्र चावल का ही उठाव कराया गया है. उन्होंने इंडियन ऑयल व भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा समय पर केरोसिन का उठाव नहीं करवाने की भी शिकायत की.
एडीएम ने सभी पहलुओं को गंभीरता से लिया. उन्होंने गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को नया कनेक्शन के लिए सूचना पट्ट पर निर्धारित तिथि, नया कनेक्शन में कितनी राशि देय होगी तथा कौन-कौन से कागजात चाहिए की सूची बोर्ड पर अंकित कर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. उन्होंने हर माह की आठ तारीख को नया गैस कनेक्शन के लिए एजेंसी स्थित जनता दरबार भी लगाने का निर्देश दिया.
उक्त अवसर पर जिले के सभी गैस एजेंसी प्रतिनिधि, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार मरांडी के अलावे कई अधिकारी उपस्थित थे.