13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब मिले बकाया मानदेय

रसोइया व संयोजिका आंदोलन की राह पर, कहाजामताड़ा नगर : झाररखंड राज्य सरस्वती वाहिनी रसोइया संयोजिका की बैठक स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता रीना मजुमदार ने किया. मौके पर रसोइया एवं संयोजिका की सबसे ज्वलंत समस्या पर भी चर्चा की गयी. पिछले 13 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने […]

रसोइया व संयोजिका आंदोलन की राह पर, कहा
जामताड़ा नगर : झाररखंड राज्य सरस्वती वाहिनी रसोइया संयोजिका की बैठक स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता रीना मजुमदार ने किया. मौके पर रसोइया एवं संयोजिका की सबसे ज्वलंत समस्या पर भी चर्चा की गयी.

पिछले 13 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण इनके सामने कोई रास्ता ही नहीं बचा. उन्होंने कहा की 13 माह से रसोइया और संयोजिका का मानदेय बंद कर दिया गया है ऐसे में वे अपना परिवार को कैसे चलायेगी. स्थिति ऐसी है कि वे भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. यदि अविलंब मानदेय नहीं दिया गया तो इनका घर चलाना मुश्किल हो जायेगा.

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्तर पर मानदेय बढ़ोतरी जो अप्रैल माह 2013 से 2000 किया गया है, उस भुगतान को भी अविलंब दिया जाय. साथ ही रसोइया के खाते में ही भुगतान किया जाय. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 19 मई को जिला में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हमें अपने संगठन को और भी मजबूत बनाने पर चर्चा किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि हमारी हमारी एकता ही हमारी मजबूती है. अगर हम एक नहीं होंगे तो हमारी मांगें भी पूरी नहीं होगी इस लिए हमें एक जुट हो कर इस समस्या का समाधान निकालना होगा. बैठक में मुख्य संयोजक अरूण मंडल, सोनामुनी हेंब्रम, चाइना भंडारी, सेफाली मंडल, अदोरी देवी,जमीन वीवी,शोभा देवी, बेला पाल, सुमित्र, उषा देवी, सहयोगी मित्र, परेश मरांडी, मोना सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें