Trending Tags:
OTT Release
अन्य खबरें
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने एंटरटेनमेंट की दुनिया को एक्सप्लोर करने का एक नया रास्ता बनाया है. जहां हमें अपने पसंद की फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और ड्रामा एक सिंगल क्लिक में मिल जाती है. इन्हें जब चाहें, जहां चाहें एंजॉय कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो.
ओटीटी की शुरुआत
ओटीटी का पूरा नाम “ओवर द टॉप” है, यानी सबसे ऊपर. इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते कि आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हमारे मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन है. ओटीटी की शुरुआत साल 2000 से हो गई थी. लेकिन इसका चलन उसके दस साल बाद यानी 2010 से तेज हुआ है.
पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म
ओटीटी का पहला प्लेटफॉर्म यूट्यूब है, जिसकी खोज साल 2005 में हुई थी. इसके फाउंडर स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम हैं. यूट्यूब से पहले, लोग अपने वीडियोज बनाकर दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करते थे. लेकिन जब यूट्यूब अस्तित्व में आया, तब वह कई यूजर्स के लिए अपने कंटेंट को अपलोड और शेयर करने का एक जरिए बना, जिसकी मदद से लोग अपने मन के विचारों को बिना किसी दिक्कत के दुनिया के सामने साझा कर सकते हैं. इसके दो साल बाद साल 2007 में नेटफ्लिक्स लॉन्च हुआ. नेटफ्लिक्स के फाउंडर रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ हैं. नेटफ्लिक्स के बाद ओटीटी के चलन में तेजी आई. हालांकि, यह यूट्यूब की तरह मुफ्त नहीं था, इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत थी लेकिन इसके बावजूद अच्छे कन्टेंट के मामले में आज भी नेटफ्लिक्स का कोई मुकाबला नहीं. वहीं, इसके एक साल बाद साल 2008 में हुलू लॉन्च किया गया.
ओटीटी प्लेटफॉर्म का पहला कंटेंट
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के पहले कंटेंट की बात करें तो यूट्यूब पर को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल, 2005 को पहला वीडियो अपलोड किया था, जिसका नाम ‘मी एट द जू’ था. वहीं, नेटफ्लिक्स पर जो पहला वीडियो स्ट्रीम हुआ था, वो ‘द डार्क नाइट’ और टीवी शो ‘द ऑफिस’ था. जबकि, हुलू प्लेटफॉर्म पर पहला कंटेंट टीवी शो NBC और Fox के एपिसोड्स थे.
ओटीटी बाकी डिजिटल मीडिया की तरह दुनिया को एक साथ मनोरंजन के माध्यम से जोड़े रखने का काम करता है. पिछले कई सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्स के यूजर्स में उछाल आया है. इसका मुख्य कारण इसका कम दाम में बेहतर और कई वैरायटी के कंटेंट देना है. यही वजह है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम पर हमारे पास यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और हुलू ही नहीं बल्कि अमेजॉन प्राइम, जिओ सिनेमा, जी 5, एप्पल टीवी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत कई मौजूद हैं.