15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चो व महिलाओं ने किया हंगामा

* अनुमंडल कार्यालय में किया प्रदर्शन, नारेबाजी भी* बच्चे पोशाक राशि में धांधली, तो महिलाएं बीज वितरण में अनियमितता का उठा रही थीं मामलासिमरी बख्तियारपुर : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों ने पोशाक राशि में धांधली का आरोप लगाते जम कर प्रदर्शन किया. वहीं बांध के भीतर के कठडुमर पंचायत […]

* अनुमंडल कार्यालय में किया प्रदर्शन, नारेबाजी भी
* बच्चे पोशाक राशि में धांधली, तो महिलाएं बीज वितरण में अनियमितता का उठा रही थीं मामला
सिमरी बख्तियारपुर : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों ने पोशाक राशि में धांधली का आरोप लगाते जम कर प्रदर्शन किया. वहीं बांध के भीतर के कठडुमर पंचायत के महिलाओं ने भी कृषि विभाग के द्वारा बीज वितरण में अनियमितता को लेकर कार्यालय का घेराव कर एसडीओ से न्याय की फरियाद लगायी है.

एसडीओ श्री साह ने स्कूली बच्चों को आश्वासन देते कहा कि इसकी जांच बीइओ से करायी जायेगी. बावजूद स्कूली छात्रों ने वहां से निकल कर विद्यालय परिसर पहुंच रजिस्टर फाड़ दिया तथा जम कर विद्यालय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते तोड़फोड़ की.

स्कूल के बेंच डेस्क, कुरसी, पंखा को भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने स्कूल पहुंच कर छात्रों को नियंत्रित किया.

* अष्टघातु की मूर्ति चोरी
सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के जलपरिया गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में अज्ञात चोरों द्वारा राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

मंदिर के महंथ राम चंद्र दास ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि तकरीबन सौ साल पहले समस्तीपुर यह अष्टधातु की मूर्ति यहां लायी गयी थी. जिसकी तब से यहां पूजा की जा रही है.

श्रद्धालुओं के लिए यह मूर्ति काफी आस्था व श्रद्धा की प्रतिमूर्ति थी. महंथ ने बताया कि पौराणिक व अष्टघातु की इस मूर्ति कह कीमत बाजार में लाखों में होगी. जिसे बेचने के लिए सोमवार की रात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने चोर को पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें