10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद अल्पसंख्यकों को सिर्फ छला गया: मरांडी

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को यहां कहा कि देश की आजादी के बाद से अल्पसंख्यकों को सिर्फ छला गया है और उनके विकास के लिए केंद्र की सत्ताधारी किसी भी पार्टी ने कभी भी वास्तव में कोई कार्य नहीं किया. मरांडी ने आज यहां […]

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को यहां कहा कि देश की आजादी के बाद से अल्पसंख्यकों को सिर्फ छला गया है और उनके विकास के लिए केंद्र की सत्ताधारी किसी भी पार्टी ने कभी भी वास्तव में कोई कार्य नहीं किया.

मरांडी ने आज यहां मोरहाबादी मैदान में आयोजित झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में यह आरोप लगाये. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस सत्ता में रही है लिहाजा अल्पसंख्यकों की इस स्थिति के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार वही है लेकिन जो अन्य दल भी कभी न कभी सत्ता में रहे हैं उन्होंने भी अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. सभी दलों ने अल्पसंख्यकों का सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर उन्हें सत्ता हासिल करने का साधन बना कर रखा है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कमोबेश वही स्थिति है लेकिन यदि अगले चुनावों में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बड़े कदम उठाये जायेंगे जिससे उनकी स्थिति में वास्तविक परिवर्तन हो सके.

उन्होंने राज्य में सभी मदरसों को अनुदान देने और उर्दू शिक्षकों की तत्काल बहाली की आवश्यकता बतायी और इसके लिए शीघ्र कदम उठाये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें