BREAKING NEWS
Swatantra Dev Singh
UP News: हर घर नल योजना ने बदली बुंदेलखंड और विंध्य की तस्वीर: स्वतंत्र देव सिंह
UP News:जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुंदेलखंड और विंध्य में हर घर नल योजना की सराहना की. उन्होने कहा कि हर घर नल योजना ने बुंदेलखंड और विंध्य की तस्वीर को बदलने का काम किया है. इस काम को और तेजी के साथ, बेहतर तरीके से पूरा करने में अधिकारी जुट जाएं.
अब लोगों के मोबाइल पर गूंजेगा संदेश- बधाई हो, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी
‘बधाई हो…, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी‘ अब इस तरह के संदेश बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेश भर के ग्रामीणों के मोबाइल पर गूंजेंगे. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अब ग्रामीणों को उनके मोबाइल पर यह जानकारी देगा.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव बोले- हर घर नल योजना से घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का संकल्प हो रहा पूरा
जल शक्ति मंत्री जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में संचालित हो रही हर घर नल योजना की प्रगति का ब्योरा पेश कर रहे थे. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार ने पांच साल में तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये का बजट देने का प्रावधान किया ताकी हर घर नल से जल पहुंच सके.
बाढ़ से बचाव के प्रोजेक्ट समय से पहले पूरे करने के दिए आदेश, सिंचाई विभाग की जमीन पर बनेंगे पिकनिक स्पॉट
जलशक्ति मंत्री ने निर्देश दिया कि जहां विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है, उनको चिन्हित कराकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाएं. उन्होंने सिंचाई विभाग की जमीनों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने पर विचार किए जाने के भी निर्देश दिए.
वाराणसी पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बोले- 2024 तक बुंदेलखंड से काशी तक नलों से मिलेगा शुद्ध जल
Varanasi News: कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी पहुंचे, यहां उन्होंने कहा कि, 2024 तक बुंदेलखंड से काशी तक सभी नलों से शुद्ध जल मिलने लगेगा.
2024 तक हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नलकूप हर हालत में चालू हालत में होना चाहिए. वाराणसी मंडल के जनपदों में जो भी खराब नलकूप हों, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सलाह पर यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह निभाएंगे नया जिम्मा…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था. उनके प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए सभापति ने उन्हें विधानपरिषद का नेता सदन बना दिया है.
अखिलेश और राहुल ने लिया अल्ट न्यूज के कोफाउंडर जुबैर का पक्ष, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मार दिया तंज
मंत्री स्वतंत्रदेव ने ट्वीटर पर कहा है, 'बजरंग बली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव द्वारा बचाव करना आश्चर्य की बात नहीं है…' AltNews के सह-संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
UP: स्वतंत्र देव सिंह ने BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, आगे किसे मिलेगी कमान? ये नाम सबसे आगे
Uttar Pradesh News: स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल इस रेस में दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे है. इसके साथ-साथ धर्मपाल सिंह का नाम चर्चा में है. ब्राह्मण चेहरों की बात करें तो सुब्रत पाठक का नाम शामिल हैं.
पानी सैम्पल की एफटीके जांच में UP अव्वल, ‘रेस’ में छत्तीसगढ़, केरल, झारखंड, उड़ीसा और एमपी पिछड़े
एफटीके/FTK किट से की गई जांच में 69,279 पानी के सैम्पल दूषित पाए गए हैं. 12,919 जगह आवश्यक कार्रवाई की गई है. जन-जन तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में हर गांव में पांच-पांच महिलाओं को पानी की जांच के लिए प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू कर रखा है.