12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई की जीत में स्मिथ, ओझा चमके

कोलकाता: गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दो हार के क्रम को तोड़ दिया. मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद ड्वेन स्मिथ […]

कोलकाता: गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दो हार के क्रम को तोड़ दिया.

मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद ड्वेन स्मिथ की तूफानी पारी की मदद से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्मिथ ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद में 34 रन) और कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 33 रन) ने चौथे विकेट के लिए छह ओवर में 50 रन की साङोदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

केकेआर की ओर से रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अन्य गेंदबाजों ने निराश किया. इससे पहले मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. लसिथ मलिंगा और मिशेल जानसन ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 25 और 26 रन देकर दो.दो विकेट हासिल किए.

मुंबई के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतिम एकादश से बाहर बैठने का फैसला किया और रोहित ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि लगातार तीसरी हार ङोलने वाले केकेआर के सात मैचों में सिर्फ दो जीत से चार अंक हैं.

मुंबई को स्मिथ ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर (02) और दिनेश कार्तिक (07) नाकाम रहे. आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे तेंदुलकर नारायण की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि कार्तिक को सचित्र सेनानायके ने पगबाधा आउट किया. स्मिथ ने इस बीच तूफानी तेवर दिखाए. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने लक्ष्मीपति बालाजी पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इकबाल अब्दुल्ला पर लगातार दो छक्के लगाए. उन्होंने अब्दुल्ला को विशेष तौर पर निशाना बनाया और अपने पांच में से चार छक्के उन्हीं पर मारे. स्मिथ ने सेनानायके की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद दो रन के साथ सिर्फ 34 गेंद में आईपीएल छह का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. स्मिथ के तूफान के बीच गंभीर ने गेंद अपने स्टार स्पिनर नारायण को थमाई जिन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए अपने इस हमतवन बल्लेबाज को स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम के हाथों कैच करा दिया.

कप्तान रोहित ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने सेनानायके पर दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए. केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी. रोहित और पोलार्ड ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन नारायण ने मुंबई के कप्तान को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. पोलार्ड ने सेनानायके पर छक्का जड़ा लेकिन टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे जब वह रजत भाटिया की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. हरभजन सिंह (नाबाद 07) ने इसके बाद भाटिया पर छक्का और अंबाती रायुडू (नाबाद 13) ने चौका जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की. इससे पहलेकोलकाता के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. जाक कैलिस ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली जबकि तिवारी ने 33 और इयोन मोर्गन ने 31 रन का योगदान दिया. तिवारी और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 6 . 2 ओवर में 54 रन की साङोदारी भी की. बारिश के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरु हुआ. कोलकाता के कप्तान गंभीर और यूसुफ पठान (19) ने हरभजन के पारी के पहले ओवर में ही 26 रन ठोक डाले. आईपीएल लीड केकेआर तीन अंतिम पठान ने हरभजन की पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारा जबकि गंभीर ने भी इस आफ स्पिनर पर छक्का जड़ा.

पठान हालांकि अपने तेवर आगे जारी नहीं रख पाए और अगले ओवर में मिशेल जानसन की गेंद पर स्लिप में हरभजन को कैच दे बैठे. गंभीर और जाक कैलिस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. कैलिस ने मलिंगा के ओवर में दो चौके जड़े. दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 61 रन तक पहुंचाया. गंभीर हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल गए और हरभजन ने कवर में इसे लपकने में कोई गलती की. गंभीर ने 20 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. कैलिस को 22 रन के निजी स्कोर पर ओझा की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में कवर में रोहित को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे. टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने की जिम्मेदारी अब तिवारी और मोर्गन पर थी. तिवारी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल पर चौके से खाता खोलने के बाद उनकी लगातार गेंदों को चौके और छक्के के लिए भेजा.

मोर्गन ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका जड़ा. मोर्गन ने 18वें ओवर में जानसन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद में रोहित को कैच दे बैठे. मलिंगा ने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और तिवारी और देवब्रत दास (06) को बोल्ड किया. केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 47 रन जोड़े.

जन्मदिन पर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे तेंदुलकर
कोलकाता: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल छह के मैच में विफल रहे. मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज तेंदुलकर 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो रन बनाकर केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण का शिकार बने. नारायण ने तेंदुलकर को बोल्ड करके उनकी छह गेंद की पारी का अंत किया जिससे यह दिग्गज बल्लेबाज अपने जन्मदिन का जश्न बड़ी पारी खेलकर मनाने में विफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें