Ultratech Cement
No posts to display
अन्य खबरें
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मुंबई स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी है. यह भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया भर में 5वां सबसे बड़ा निर्माता है. इसकी स्थापित क्षमता 152.70 मिलियन टन सालाना और बिक्री मात्रा 119 मिलियन टन सालाना है. फिलहाल, अल्ट्राटेक की कमान भारत के दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के पास है.