14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun: ऐसे देश जहां कभी नहीं होती रात, 24 घंटे चमकता रहता है सूरज, यहां देखिए लिस्ट

Sun Never Sets In Which Country: सभी की जिंदगी में सूरज की रोशनी होना बेहद जरूर है. क्योंकि सूरज हर रोज एक नया सवेरा लेकर आता है. लेकिन यह सोचिए कि अगर कभी सूरज डूबा नहीं और रात हुई नहीं तो क्या होगा. चलिए जानते हैं वह कौन सा देश है जहां सूरज कभी डूबता ही नहीं.

Sun Never Sets In Which Country: सभी की जिंदगी में सूरज की रोशनी होना बेहद जरूर है. क्योंकि सूरज हर रोज एक नया सवेरा लेकर आता है. लेकिन यह सोचिए कि अगर कभी सूरज डूबा नहीं और रात हुई नहीं तो क्या होगा. यह सोचकर आप जरूर सहम गए होंगे. इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां कभी सूरज डूबा ही नहीं. जी हां, ऐसा देश जहां न कई सूरज डूबा और न ही कभी रात हुई. चलिए जानते हैं वह कौन सा देश है जहां सूरज कभी डूबता ही नहीं.

इन देशों में कभी अस्त नहीं होता सूरज

 

नॉर्वे ( Norway): नॉर्वे ऐसा देश है जहां कभी सूरज डूबता ही नहीं है. नॉर्वे  को लैंड ऑफ मिडनाइट सन ( Land Of Midnight Sun) भी कहा जाता है. यहां मई से लेकर जुलाई के आखिर तक सूरज डूबता ही नहीं. 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक यहां पर 24 घंटा सूरज निकल रहता है. ऐसा कहा जाता है कि नॉर्वे में केवल 40 मिनट के लिए रात होती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नॉर्वे में एक ऐसी जगह है जहां करीब 100 साल से सूरज की रोशनी पहुंच ही नहीं.

आइसलैंड ( Iceland):  दुनिया में ऐसे देश हैं जहां कभी सूरज न तो डूब और न ही कभी सुबह हुई. उन्हीं देशों में से एक हैं आइसलैंड. यह ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां जून में कभी सूरज नहीं डूबता है. इस दौरान यहां 24 घंटे उजाला रहता है.

Also Read: Canada Famous Places: कनाडा में घूमने लायक ये हैं बेस्ट जगहें, देखें लिस्ट

कनाडा: इस बात को तो सभी जानते होंगे कि कनाडा दुनिया का सबसे बड़ा देश है. लेकिन क्या आप जानते हैं कनाडा में कभी सूरज नहीं डूबता है. जी हां, कनाडा( Cannada) का नूनावुत शहर में 2 महीने सूरज डूबता ही नहीं.

स्वीडन ( Sweden): अपनी खूबसूरती के लिए स्वीडन काफी मशहूर है. यहां मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. यह जानकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे.

Also Read: Cheapest Hotel In Nepal Pics: आ रहे हैं नेपाल घूमने तो ठहरने के लिए न हो परेशान, यहां देखिए बेस्ट होटल्स

अलास्का ( Alaska): बात हो रही है ऐसे देशों के बारे में जहां कभी सूरज नहीं डूबता है जिसके कारण रात नहीं होती है. उन्हीं देशों में से एक है अलास्का, यहां मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है.

फिनलैंड (Finland): इस दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां कभी सूरज डूबता ही नहीं है. इन्हीं में से एक है फिनलैंड. यहां पर 73 दिनों तक सूरज चमकता रहता है. यह सोचकर आप जरूर हैरान होंगे कि यहां के लिए कैसे रहते होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें