19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में खुला पहला Robot Restaurant, जानिए टाइमिंग और फैसिलिटी

Robot Restaurants In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब रोबोट रेस्टोरेंट खुल गया है. जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं लखनऊ में रोबोट रेस्टरोंट कहां पर है. इसकी खासियत क्या है.

Robot Restaurants In Lucknow: लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी है. यहां खाने के लिए गलौटी कबाब, बिरयानी, लखनवी मिठाइयां, पराठे समेत एक से बढ़कर एक व्यंजन आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लखनऊ में बहुत ही खूबसूरत रेस्टोरेंट्स भी है. जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ डिनर करने जा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे लखनऊ में पहला रोबोट रेस्टोरेंट के बारे में. चलिए जानते हैं.

लखनऊ में खुला पहला रोबोट रेस्टोरेंट

नवाबों का शहर लखनऊ भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है. यहां खाने के लिए कबाब, बिरयानी, छोले भटूरे, चाट, वेज कबाब परांठा, मलाई मक्खन, पूड़ी कचौरी, चिकन शोरमा और शाही टुकड़ा काफी फेमस फूड है. लेकिन लखनऊ में पहला रोबोट रेस्टोरेंट खुल गया है. जी हां आपने सही सुना. यह रेस्टोरेंट कोरोना के समय खोला गया. जहां रोबोट आपको खाना सर्व करेगा.

लखनऊ में रोबोट रेस्टोरेंट कहां पर है

दरअसल लखनऊ का पहला रोबोट रेस्तरां अलीगंज एरिया में खुल गया है. यह कपूरथला चौराहा पर है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यहां आपको अच्छा एम्बियंस, ड्रिंक्स और सर्विस भी मिल जाएगी. रोबोट रेस्टोरेंट की खासियत की बात करें तो यहां पर बैठने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं.

रोबोट रेस्टोरेंट में खाने के लिए क्या है

बता करें रोबोट रेस्टोरेंट में खाने की तो यहां पर वेज/नॉन-वेज दोनों तरह का डिश मिल जाएगा. इसके अलावा मॉकटेल और शेक भी यहां मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां आपको मैक्सिकन, इटैलियन, एशियाई, इंडियन जैसे कई ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे.

रोबोट रेस्टोरेंट पता- येलो हाउस रोबोट रेस्टोरेंट, कपूरथला चौराहा के पास, अलीगंज, लखनऊ

Sector A, Chandralok, Chandralok Colony, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024, THE ROBOT RESTAURANT LUCKNOW – THE YELLOW HOUSE, address

Also Read: लखनऊ के इन Unsafe जगहों पर ना करें नाइट आउट, वरना बहुत बुरी तरह फंस जाओगे ये मिलेंगी सुविधाएं
  • शानदार माहौल, विशाल बैठने की व्यवस्था और बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा

  • शाकाहारी/गैर-शाकाहारी दोनों अनुभागों में मैक्सिकन, इतालवी, एशियाई, भारतीय, इतालवी आदि जैसे विकल्पों के साथ बहु-व्यंजन भोजन मेनू।

  • मॉकटेल और शेक की विस्तृत रेंज भी उपलब्ध है

  • यहां हमारा पसंदीदा है: स्मोकी पनीर अंगारा, सुशी, जंगली मशरूम बाओ, रेड सॉस पास्ता, पनीर टिक्का मसाला, मटन कोरमा और चॉकलेट बम

  • उनके एशियाई और भारतीय मेनकोर्स वास्तव में सराहनीय हैं

  • कीमत: ₹1500

यहां जानें रेस्टोरेंट की टाइमिंग

लखनऊ का पहला रोबोट रेस्तरां की टाइमिंग है

Monday 11 am–11 pm

Tuesday 11 am–11 pm

Wednesday 11 am–11 pm

Thursday 11 am–11 pm

Friday 11 am–11 pm

Saturday 11 am–11 pm

Sunday 11 am–11 pm

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें