UP Ambedkar Park: उत्तर प्रदेश में अब पार्कों में एंट्री फीस बढ़ गई है. जी हां, यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस बढ़ा दिया गया है. चलिए जानते हैं अंबेडकर पार्क और स्मारकों की एंट्री फीस क्या है.
अंबेडकर पार्क
एलडीए ने अब एंट्री फीस 15 रुपये की जगह 20 रुपए कर दिया है. इसी के साथ अब पार्कों में एंट्री के लिए ई पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. लखनऊ व नोएडा सभी स्मारकों व पार्कों में ई-पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि पहले अंबेडकर पार्क में एंट्री फीस 15 रुपए था. लेकिन अब 20 रुपये कर दिया गया है. अब स्मारकों व पार्को में घूमने आने वाले लोग नगद भुगतान के साथ ही यूपीआई तथा डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी एंट्री फीस का पेमेंट कर सकेंगे.
Also Read: PHOTOS: ये हैं यूपी के प्रसिद्ध मां दुर्गा का मंदिर, जहां दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें होती हैं पूरीस्मारकों व पार्कों में एंट्री फीस
पार्क पुरानी फीस नयी फीस
एंट्री फीस 15 20
मासिक पास 200 400
छमाही 400 1600
एंट्री फीस हर साल पांच रुपए बढ़ेगा
बता दें कि अब हर वर्ष एंट्री फीस पांच रुपए बढ़ाया जाएगा. एक अप्रैल से हर साल शुल्क बढ़ेगा. इसी तरह मासिक पास की दरें 50 रुपए तथा छमाही पास की दरें 100 रुपए प्रति वर्ष बढ़ायी जाएंगी.
Also Read: Shardiya Navratri 2023: शापित है दुर्गा मां का ये मंदिर, दर्शन के लिए कभी नहीं जाते हैं भक्त, देखिए तस्वीरें