15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान घूमनें का बना रहे हैं प्लान, तो काफी कम खर्च में इस पैकेज का उठाएं लाभ

IRCTC Rajasthan Tour Package: अगर आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इस टूर पैकेज को बुक करें. आप बहुत ही कम बजट में ले सकते हैं यहां घूमने का मजा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में क्या मिलेगी सुविधा

IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान अपनी संस्कृति के लिए देश और विदेश में बेहद फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने को आते हैं. ऐसे में आईआरसीटीसी राजस्थान के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. रेलवे में अपने ट्वीट में बताया कि ये समय राजस्थान को एक्सप्लोर करने का है. अगर आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इस टूर पैकेज को बुक करें. आप बहुत ही कम बजट में ले सकते हैं यहां घूमने का मजा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में
क्या मिलेगी सुविधा

IRCTC Tour Package: कितने दिनों का होगा ये टूर पैकेज

ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का होता है.

IRCTC Tour Package: कितना आएगा खर्च

इस टूर पैकेज में आपको 37700 रुपये खर्च आएगा.

IRCTC Tour Package: किन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

इस टूप पैकेज में आपको उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू घूमने का मौका मिलेगा.

IRCTC Tour Package: ये रहा कॉन्टेक्ट नंबर

अगर आपको बुकिंग से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप दिए गए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ये रहा नंबर

8287930759

8287930745

राजस्थान में घूमने की जगह

हवा महल राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह जयपुर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वितीय ने 1799 में करवाया था. यह महल उनकी महारानी के लिए एक विशेष इमारत के रूप में बनाया गया था ताकि उन्हें दिनभर के दौरान अपने महल से बाहर न निकलकर बाहर की जगहों का दर्शन कर सकें. हवा महल की विशेषता उसकी पच्छीस छज्जे वाली दीवारों में है, जिनमें से प्रत्येक दीवार में छोटी-छोटी खिड़किया हैं जो हवा को आने देती हैं और महल को ठंडी बनाती है. यही कारण है कि महल को “हवा महल” के नाम से भी जाना जाता है.

जंतर-मंतर

जंतर-मंतर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो जयपुर, राजस्थान में स्थित है. यह महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय के शासनकाल में निर्मित किया गया था. यह यूनेस्को के ‘विश्व धरोहर के सूची में शामिल है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. बता दें इसका निर्माण बहुत बड़े पत्थरों और संरचनाओं से किया गया है.

सिटी पैलेस

जयपुर के सिटी पैलेस राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह राजपूत शासकों के आवास के रूप में बनाया गया था और इसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा 18वीं सदी में किया गया था. सिटी पैलेस का निर्माण एक समृद्धि और शौक दिखाने का प्रतीक है जो राजपूतों के राजमहलों की सुंदरता को दिखाता है. सिटी पैलेस एक संरचित किले के रूप में बना है, जिसमें कई महल और मंदिर है.

विजय स्तम्भ

विजय स्तम्भ (Vijay Stambh) राजस्थान में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है जो चित्तौड़गढ़ किले के भीतर स्थित है. यह एक विशाल खंडहर का हिस्सा है और यह राजपूतों की शौर्य और वीरता की कहानियों का प्रतीक माना जाता है. विजय स्तम्भ का निर्माण महाराणा कुम्भा द्वितीय ने 1448 ईसा पूर्व किया था. यह स्तम्भ विजयपूर स्तम्भ के रूप में भी जाना जाता है. विजय स्तम्भ की ऊंचाई करीब 37 मीटर (122 फीट) है और इसकी चौड़ाई 14.5 मीटर (47.5 फीट) है. यह पूरी तरह से रेड संगमरमर से बना हुआ है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं.

चित्तौड़गढ़ किला

चित्तौड़गढ़ किला, राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित है. यह किला भारतीय इतिहास और संस्कृति के महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है. जिसे चित्रांगद मौर्या ने बनवाया था. यह एक विश्व विरासत स्थल है. यह इतिहास की सबसे खूनी लड़ाईयों का गवाह है. चित्तौड़गढ़ किले के भीतर कई महत्वपूर्ण स्थल हैं जैसे कि पद्मिनी की पालकी, कुम्भश्याम टेम्पल, राज्य प्रतिहार द्वार है. जिसे देखने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें