18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े

Diwali 2023: दिवाली को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. महिलाएं शॉपिंग के लिए लिस्ट बनाना शुरू कर दी हैं. कपड़ों की दुकानें सज गई हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे खरीदारी करने के लिए राजधानी लखनऊ के बेस्ट मार्केट के बारे में, जहां आप कम दाम में ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे.

Diwali 2023 Lucknow Cheapest Market: दिवाली को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. महिलाएं शॉपिंग के लिए लिस्ट बनाना शुरू कर दी हैं. कपड़ों की दुकानें सज गई हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे खरीदारी करने के लिए राजधानी लखनऊ के बेस्ट मार्केट के बारे में, जहां आप कम दाम में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं.

लखनऊ का सस्ता बाजार

नवाबों के शहर लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए सस्ता बाजार गोल मार्केट से लेकर चौक तक लगा रहता है. इन जगहों पर न केवल स्थानीय लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं बल्कि विदेशी पर्यटक भी से यहां कपड़े खरीदते हुए दिख जाएंगे.

Also Read: किस देश में एक भी इंडियंस नहीं हैं? यहां जानिए

गोल मार्केट

आप अगर इस समय यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं और दिवाली की शॉपिंग के लिए लिस्ट बना रहे हैं तो निशातगंज गोल मार्केट खरीदारी के लिए जा सकते हैं. यहां पर हर बुधवार को सुबह 11 बजे रात 11.30 तक बाजार लगा रहता है. लखनऊ के गोल मार्केट में आपको घर के लिए छोटी से वस्तु से लेकर बेडशीट, छोटे बच्चों के लिए कपड़े, महिलाओं के लिए सस्ता सूट, साड़ी, ड्रेस, लड़कियों के लिए क्रॉप टॉप और जींस समेत खाने पीने के लिए सभी सामान आपको कम दाम में मिल जाएंगे.

आलमबाग लखनऊ

दिवाली की खरीदारी के लिए लखनऊ में बेस्ट लोकेशन है आलमबाग मार्केट. यहां पर न केवल कपड़े आपको कम दाम में मिल जाएंगे बल्कि खाने पीने के लिए भी सामान सस्ता और बेस्ट मिल जाएगा. यूपी के लोग सबसे अधिक त्योहारों के सीजन में आलमबाग से ही शॉपिंग करते हैं. यहां पर झुमकी, बाली, हार, चूड़ियां, कपड़े आदि सब कुछ 5 रुपये से शुरू होते हैं. आप अगर इस बाजार में केवल 1000 हजार रुपये लेकर जाते हैं तो थैला भरकर सामान खरीद सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: Chandra Grahan के दौरान गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, वरना बच्चे के लिए हो सकता है खतरा
Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 8

भूतनाथ

नवाबों का शहर लखनऊ में शापिंग के लिए भूतनाथ मार्केट सबसे बेस्ट है. यहां पर सुबह से लेकर रात 10 बजे तक कम दाम में कपड़े, फल, रसोई के बर्तन, फूल सब कुछ मिल जाएगा. भूतनाथ में हमेशा बाजार लगे रहते हैं. यहां पर मात्र 20 रुपये सामान मिलना शुरू हो जाता है. यह जगह खरीदारी के लिए सही है.

Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 9

अमीनाबाद

लखनऊ में खरीदारी के लिए सबसे सस्ता मार्केट अमीनाबाद है. यहां पर चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े, साड़ी, बेडशीट, जूते, लहंगा और बर्तन सब कुछ एक हजार के अंदर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको थोक दाम में कापी किताब भी मिल जाएंगे.

Also Read: गोवा के इन Beaches पर फैमली संग भूलकर भी न जाना,वरना शर्म से हो जाएंगे लाल पीले, यकीन नहीं आए खुद देख लें फोटो
Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 10

हज़रतगंज

लखनऊ के हजरतगंज में सबसे अच्छा सामान मिलता है. यह मार्केट महिलाओं के लिए है. कपड़ा, साड़ी, हैंडबैग और सैंडल बेचे जाते हैं. इस बाजार को लवलेन मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. यह बाजार सुबह 10 बजे से रात को 12 बजे तक खुला रहता है. लवलेन बाजार में केवल महिलाओं के लिए ही ब्रांडेड कपड़े मिलते हैं.

Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 11

चौक

लखनऊ का चौक में कपड़े, गहने, इत्र, खिलौने, सूखे मेवे, ताजे फल, बैग सब कुछ कम दाम में मिल जाएंगे. महिलाओं के लिए पर्स केवल 150 रुपये में यहां मिलते हैं. इसके अलावा यहां पुरुषों के लिए भी कम दाम में ब्रांडेड कपड़े मिलते हैं.

Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 12
Also Read: लखनऊ के इस रेस्टोरेंट में रोबोट परोसते हैं खाना, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो

नखास

दिवाली शुरू होती है सबसे अधिक लोग जगमगाती हुई लाइट खरीदते हैं. अगर आप इस दिवाली कम दाम में अच्छा लाइट खोज रहे हैं तो लखनऊ के नखास मार्केट जा सकते हैं. यहां पर कपड़ों के अलावा आपको सस्ता में बेस्ट क्वालिटी की इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने, हस्तशिल्प, लकड़ी के घर की सजावट, वॉल पेंटिंग मिल जाएंगे.

Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 13

कपूरथला

राजधानी लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कपूरथला है. दिवाली शुरू होने से पहले ही यहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी हैं. सुबह से लेकर रात 10.30 तक खचाखच भीड़ नजर आती हैं. इस मार्केट में आपको चिकनकारी कपडे, कुर्ता, साड़ी मात्र 50 रुपये में मिल जाएगा. यह बाजार नवाबों के शहर का सबसे सस्ता बाजारों में से एक है.

Undefined
दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े 14
Also Read: Asia’s Smallest Country:क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? अगर नहीं तो यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें